Rohit Sharma: टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट प्रारूप के कप्तान रोहित शर्मा को आखिरकार जीत नसीब हुई है। पिछले 5 महीनों में हिटमैन ने टीम इंडिया के लिए जो भी मैच खेला था, उसमें उनके हाथ केवल निराशा लगी। मगर नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शुभमन गिल की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही रोहित का लगातार हार का सिलसिला भी खत्म हो गया है। मैच के बाद भारतीय कप्तान ने बड़ा बयान भी दिया।
मैच के बाद क्या बोले रोहित?
मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “मैं इस जीत से बहुत खुश हूं। हम सभी जानते थे कि हम लंबे समय के बाद वनडे प्रारूप खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि हमने मैच की शुरुआत से ही उम्मीद के मुताबिक खेला। इंग्लैंड ने भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की वह शानदार था।”
“हम अपने बल्लेबाजी के दौरान मध्यक्रम में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज चाहते थे। इसलिए अक्षर पटेल को नंबर 5 पर भेजा गया। इससे पहले गिल और अक्षर ने शानदार बल्लेबाजी की। कुल मिलाकर एक टीम के रूप में मैं बस यही चाहता हूं कि हम जितना संभव हो सके सही चीजें करते रहें।”
यह भी पढ़ें: धनश्री से अलग होने के बाद युजवेंद्र चहल को हुआ प्यार, बोले – ‘अब दिल में बस एक चेहरा बसा है…’
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो कि गलत साबित हुआ। पूरी इंग्लिश टीम 47.4 ओवर में महज 248 रन बनाकर ढेर हो गयी। उनके लिए कप्तान जोस बटलर ने सबसे अधिक 52 रन बनाए। उनके अलावा जैकब बेथल के बल्ले से भी 51 रन निकले।
इसके जवाब में भारत ने महज 38.4 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए और आसानी ने जीत हासिल कर ली। शुभमन गिल ने 87 रन की बेहतरीन पारी खेलनी। साथ ही श्रेयस अय्यर ने 59 और अक्षर पटेल ने 52 रन का बहुमूल्य योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का नाम हुआ तय, बुमराह-गिल नहीं 22 साल का युवा संभालेगा जिम्मेदारी