IND vs SL: ODI के तीसरे मुकाबले में Rohit Sharma प्लेइंग XI में कर सकते हैं बदलाव, इस खिलाड़ी को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता, तो ईशान होंगे टीम में शामिल ∼
IND vs SL: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाना है। हालांकि इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हो सकता है। दरअसल, तीन मैचों की इस श्रृंखला में टीम इंडिया दो मैच जीत कर 2-0 से आगे चल रही है। लिहाजा आखिरी मुकाबले में मैच के परिणाम का भारत की जीत पर कोई असर नहीं होगा। ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ भी प्रयोग करने के लिए स्वतंत्र होंगे। जिसके चलते तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखा जा सकता है।
Rohit Sharma ने ईशान किशन पर किया खुलासा

दरअसल, भारत और श्रीलंका के तीसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 बदलाव लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस मैच में युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में शामिल किया जा सकता है। गौरतलब है कि कोलकाता में दूसरा मुकाबला जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इशारों ही इशारों में ऐसी बात कही, जिसके बाद से ईशान का तीसरे मुकाबले में खेलना पक्का माना जा रहा है। अगर ईशान किशन को टीम में जगह मिलती है तो श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। क्योंकि दूसरे मुकाबले में वह बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं।
तीसरे मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में ईशान को मिल सकता है मौका

दूसरा वनडे मुकाबला खत्म होने के बाद रोहित शर्मा से टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,
‘टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ का बल्लेबाज होना अच्छी बात है. जिन भी बल्लेबाजों (ईशान किशन, शिखर धवन) को यहां मौका दिया गया, उन्होंने पिछले एक साल में बहुत रन बनाए हैं. हम लेफ्ट हेंडर बल्लेबाज रखना पसंद करेंगे लेकिन हम अपने दाएं हाथ के बल्लेबाजों की काबिलियत भी जानते हैं. फिलहाल हमें यही कॉम्बिनेशन सही लगा था. तीसरे वनडे में पिच देखकर हम विचार करेंगे कि क्या कोई बदलाव किया जा सकता है।’
बांग्लादेश के खिलाफ ईशान ने लगाया दोहरा शतक

गौरतलब है कि ईशान किशन ने पिछले वनडे मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा था। बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 131 गेंदों का सामना करते हुए 210 रन बनाए थे। हालांकि शानदार प्रदर्शन के बाद भी ईशान को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेले गए दोनों ही मुकाबलों की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि टी20 सीरीज में उनका बल्ला शांत रहा है।
इस दौरान ईशान किशन के बल्ले से कोई खास पानी नहीं निकली है। जिसके चलते यह भी माना जाल रहा है कि इस वजह से उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है।