Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए पिछले एक से डेढ़ महीना अच्छा नहीं गुजरा। सबसे पहले टीम इंडिया (Team India) को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाने के बावजूद रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी में खिताबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। इसके बाद उससे कप्तानी वापस लिए जाने की बात होने लगी। इतना काफी नहीं था कि उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने भी उन्हें बिना बताए कप्तानी के पद से बर्खास्त कर दिया। मगर अब नए साल की शुरुआत में हिटमैन को दो बड़ी ख़ुशख़बरी मिली हैं। आइये आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला।
रोहित शर्मा के लिए आई खुशखबरियां
दरअसल, हार्दिक पांड्या अपनी चोट से नहीं उबर पाए हैं, जिसके चलते एक बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मुंबई इंडियंस की कमान सौंपी जा सकती है। पांड्या को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप चरण के मुकाबले में अपनी गेंद पर चौका रोकने की कोशिश में गंभीर चोट लग गई। उनके दाहिनी पैर का टखना मुड़ गया था, जो अभी तक ठीक नहीं पाया है। हार्दिक के आईपीएल 2024 के अंत तक ठीक होने की संभावना नहीं है।
ऐसे में रोहित को कप्तान नियुक्त कर मुंबई इंडियंस अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर सकती है। रोहित को कप्तानी से हटाए जाने के बाद से ही फ्रेंचाइजी को अपने ही फैंस से बड़ा विरोध प्रदर्शन झेलना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: इन 5 क्रिकेटरों के दोस्तों ने अपने ही दोस्त को दिया धोखा और लगाया करोड़ों का चुना
टीम इंडिया में हुई Rohit Sharma की वापसी
टीम इंडिया को 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस श्रृंखला से पहले हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और रुतुराज गायकवाड़ के रूप में कप्तानी के 3 दावेदार पहले ही चोटिल हो चुके हैं। ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि हिटमैन ही अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय मोर्चे की अगुवाई कर सकते हैं।
इससे पहले खबर आई थी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों दिग्गजों ने इस घरेलू श्रृंखला में हिस्सा लेने के लिए अपनी उपलब्धता साफ़ कर दी है। गौरतलब है कि जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है और अफगानिस्तान के खिलाफ यह श्रृंखला भारत की आखिरी टी20 द्विपक्षीय सीरीज है। ऐसे में चयनकर्ता रोहित और विराट दोनों को इस श्रृंखला के लिए चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: केएस भरत की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुई छुट्टी, इस धाकड़ विकेटकीपर को मिला मौका