Rohit Sharma Got Angry After Seeing Arshdeep Singh
Rohit Sharma and Arshdeep Singh

Rohit Sharma: शुक्रवार को श्रीलंका और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कोलम्बो में खेला गया। इस मैच को नीली जर्सी वाली टीम लगभग जीत चुकी थी, लेकिन दसवें विकेट के रूप में मैदान पर उतरे अर्शदीप सिंह 14 गेंदों पर 1 रन नहीं बना सके। इसके बाद से ही अर्शदीप को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है।

भारत की जीत के विलेन बने अर्शदीप

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

दरअसल, श्रीलंका से मिले 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 47 ओवर में 8 विकेट के नुक्सान पर 226 रन बना लिए थे। अब आखिरी 3 ओवर में उन्हें महज 5 रन की दरकार थी। शिवम दुबे ने 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ते हुए स्कोर बराबर कर दिया। अब भारत को केवल 1 रन की जरुरत थी। मगर दुर्भाग्य से शिवम दुबे अगली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

इसके बाद मैदान पर उतरे अर्शदीप सिंह को मैच जिताने के लिए केवल 1 रन लेना था, लेकिन युवा खिलाड़ी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठा। इस तरह मुकाबला टाई हो गया।

यह भी पढ़ें : SL vs IND: गौतम गंभीर का चेला करेगा डेब्यू, अर्शदीप और गिल का पत्ता हुआ साफ, दूसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग XI घोषित

Rohit Sharma को आया गुस्सा

Rohit Sharma And Arshdeep Singh
Rohit Sharma And Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह को इस लापरवाही के चलते सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ उनकी एक तस्वीर भी सामने आई है, जो सभी को हैरान कर रही है। दरअसल, मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी हाथ मिलाने मैदान पर पहुंचे। इस दौरान जब रोहित की मुलाकात अर्शदीप से हुई, तो गुस्सा उनके चेहरे पर साफ़ नजर आ रहा था। इतना ही नहीं खुद अर्शदीप भी अपने शॉट से काफी निराश नजर आ रहे थे। उनका चेहरा बिलकुल उतरा हुआ नजर आ रहा था।

ऐसा रहा मैच का हाल

Team India
Team India

मुकाबले की बात करें तो मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 50 ओवर में 230/8 रन का स्कोर खड़ा किया इस लक्ष का भारत इसे आसानी से हासिल कर लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोहित एंड कम्पनी अच्छी शुरुआत के बावजूद 47.5 ओवर में 230 रन बनाकर ढेर हो गयी और मैच टाई हो गया। अब सीरीज का दूसरा मैच रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें : छुट्टियों में भी ब्रेक नहीं लेंगे ऋषभ पंत, इस राज्य की लीग में धमाल मचाते आएंगे नजर