Rohit Sharma Got Angry At His Own Players
Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेपॉक में जारी है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पूरी तरह अपना शिकंजा कस लिया है। मगर इसके बावजूद मैच के दूसरे दिन मैदान पर कुछ ऐसे नजारे देखने को मिले, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फील्ड सेट करने के लिए दौरान गुस्से में नजर आए और अपने ही खिलाड़ियों को गाली देते हुए कैमरे में कैद हो गए।

गुस्सा हुए Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारत की पहली पारी के 376 रन के जवाब में बांग्लादेश की पहली इनिंग महज 149 रन पर सिमट गई। भारतीय तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। मगर इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी गुस्से में नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नजर आ रहा है कि फील्ड सेट करते हुए रोहित खिलाड़ियों पर गुस्सा कर रहे हैं। गुस्से में आगबबूला हिटमैन को वीडियो में ‘ओए सोए हैं सब लोग’ कहते हुए सुना जा सकता है। आप भी यह वीडियो नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : कंगारुओं की लंका लगाने को तैयार है टीम इंडिया का नया बुमराह, मजबूरी के आगे नहीं टेके घुटने, अब मचा रहा है धमाल

खामोश है Rohit Sharma का बल्ला

Rohit Sharma
Rohit Sharma

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला खामोश रहा। पहली पारी में उन्होंने 19 गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बनाए। वहीं, दूसरी पारी में भी दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 7 गेंदों पर 1 बॉउंड्री के साथ 5 रन बनाए। उम्मीद है कि कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे मैच में हिटमैन बड़ी पारी जरूर खेलेंगे। अन्यथा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले यह भारत के लिए बड़ी मुश्किल हो सकती है।

फ्रंटफुट पर टीम इंडिया

Rishabh And Gill
Rishabh And Gill

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला है। पहली पारी में मेजबानों ने 376 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में बांग्लादेशी टीम महज 149 रन बनाकर ढेर हो गई थी। वहीं , अब दूसरी पारी में भी भारत का स्कोर 250 के पार पहुंच गया है और उनके पास 470 से अधिक रनों की लीड है। ऐसे में इस मुकाबला में भारत पूरी तरह से फ्रंट फुट पर नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : जारी हुआ एशिया कप 2024 का कार्यक्रम, इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK हाईवोल्टेज मुकाबला, देखिए पूरा शेड्यूल

"