आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए रोचक मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ब्लू आर्मी ने भले ही पाकिस्तान को बुरी तरह हराने में कामयाबी हासिल किया हो लेकिन इस बीच देखा जाए तो टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के खराब परफॉर्मेंस को लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी ज्यादा नाराज है.
पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बावजूद भी वह इस खिलाड़ी को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर रख सकते हैं. उनकी जगह पर किसी दूसरे गेंदबाज को वह मौका देने के बारे में सोच सकते हैं.
इस खिलाड़ी पर भड़के Rohit Sharma
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं मोहम्मद शमी है जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेने का काम किया था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ जब वह पहले ओवर की गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने 11 गेंदे फेंकी. पहले ओवर से ही वह लय में नहीं दिखे और इस महा मुकाबला का दबाव उन पर साफ नजर आया शमी ने पहले ओवर में कुल 5 गंदे व्हाइड डाली जिस कारण उनका ओवर लंबा हो गया.
हालांकि तीन ओवर फेंकने के बाद ही मोहम्मद शमी मैदान से बाहर चले गए और फिर उसके बाद नहीं लौटे. इसके बाद हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आए. ऐसे में माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शमी को बाहर रखने का फैसला ले सकते हैं.
अगले मैच से हो सकते हैं बाहर
इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जहां भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं रहा लेकिन शमी के प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगता है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ बाहर करने पर विचार कर सकते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ तीन ओवर की गेंदबाजी करते हुए शमी ने 13 रन दिए. तीसरे ओवर के दौरान उनके दाएं पैर की एड़ी में कुछ दिक्कत नजर आई. इसके बाद फिजियो मैदान पर दिखें. उसके बाद जैसे तैसे तीसरा ओवर पूरा करके मोहम्मद शमी मैदान से बाहर निकाल कर चले गए.
Read Also: भारतीय टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, इस भारतीय खिलाड़ी पर लगा 1 मैच का बैन