Rohit Sharma : अमेरिका तथा वेस्टइंडीज के धरती पर खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाना है। पहले मैच में आयरलैंड को रौंदने के बाद अब मेंस इन ब्लू पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ अपने कदम सुपर-8 की ओर बढ़ाना चाहेगी। इस बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फिर से चोट लग गई है। जिसके चलते वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वह बाहर हो सकते है।
Rohit Sharma को लगी फिर से चोट?
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोट लगी थी,जिसके चलते वह रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। इस बीच यह उम्मीद की जा रही थी की भारतीय कप्तान टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। इससे पहले रोहित शर्मा को प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई है।
टीम इंडिया से हो सकते है बाहर
खबरों के मुताबिक 7 जून को प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे। बल्लेबाजी के दौरान थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट नुवान की फेंकी गई एक गेंद उनके लेफ्ट हैंड के दस्तानों पर जा लगी। इसके बाद भारतीय कप्तान को दिक्कत महसूस हुई।
जिसके बाद यह संभावना व्यक्त की जा रही है टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन से बाहर रह सकते है। हालांकि खबरों के अनुसार रोहित शर्मा फिजियों को देखने के बाद ठीक दिखाई दे रहे थे और बाद मेंम उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी भी की।
टीम इंडिया के लिए बढ़ जाएगी मुश्किल
फैंस का यह कहना है की अगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट की वजह से टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते है तो भारतीय टीम (Team India) की मुश्किलें बढ़ सकती है। प्रशंसकों का यह कहना है की रोहित शर्मा अकेले दम पर मैच का पूरा रुख बदल सकते है,ऐसे में उनका यह मैच खेलना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें ; “ये जीतने लायक ही नहीं…”, USA के खिलाफ शर्मनाक हार पर भड़के शोएब अख्तर, बाबर आजम को लिया आड़े हाथ