Rohit Sharma: क्रिकेट एक खेल के रूप में विश्व पटल पर अपनी पहचान को लगातार मजबूत कर रहा है। इसी क्रम में लगभग हर देश में क्रिकेट अकादमी खुल रही हैं, जहां भविष्य के खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे। टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट प्रारूप के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अभी अपनी खुद की क्रिकेट अकादमी की चैन है। उन्होंने हाल ही में अपनी अकादमी की नई शाखा खोली, जिसकी जिम्मेदारी उन्होंने टीम इंडिया के एक पूर्व खिलाड़ी को सौंपी है।
Rohit Sharma ने खोली नई शाखा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की क्रिकेट अकादमी का नाम क्रिकिंगडम है। इसकी शाखाएं भारत के अलावा सिंगापुर, संयुक्त राज्य अमेरिका, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया में हैं। मगर अब रोहित ने इस सूची में नया नाम जोड़ते हुए क्रिकिंगडम की नई शाखा इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में खोली है। इस नई ब्रांच का जिम्मा रोहित ने टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी धवल कुलकर्णी को सौंपा है।
यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह को आराम मिलने पर ये तेज गेंदबाज करेगा बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू
सामने आई तस्वीर
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के भाई विशाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। साथ ही उन्होने धवल कुलकर्णी को भी इस पार्टनरशिप के लिए बधाई दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
“जकार्ता के दिल में, क्रिकिंगडम क्रिकेट अकादमी हर युवा क्रिकेटर को सफलता का मार्ग प्रदान करती है। यह लॉन्च सिर्फ़ एक इवेंट नहीं है, बल्कि एक विरासत की शुरुआत है जो जकार्ता में क्रिकेट के भविष्य को आकार देगी। आने वाले भविष्य के लिए हमारे पार्टनर को ढेर सारी सफलता की शुभकामनाएं।”
ऐसा रहा है करियर
धवल कुलकर्णी के क्रिकेट करियर की बात करें तो डोमेस्टिक में उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 96 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 27.11 की औसत से 285 विकेट लिए। मगर वे टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके। उन्होंने भारत के लिए केवल 12 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने हाल ही में क्रिकेट से सन्यांस की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें : रोहित – विराट समेत ये 4 सीनियर खिलाड़ी नहीं खेलेंगे दिलीप ट्रॉफी 2024, चकनाचूर हुए भारतीय फैंस के सपने