Rohit Sharma: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। उन्होंने ग्रुप स्टेज में सभी 9 मुकाबले जीत। इसके बाद सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड को भी पटखनी देकर शान से फाइनल में जगह बनाई। रोहित एंड कंपनी की यह शानदार प्रदर्शन देख कर सभी को उम्मीद थी कि भारत (Team India) का ख़िताब जीतना पक्का है।
मगर मेजबान भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी और फैंस दोनों काफी निराश हुए। इस बात को अब लगभग एक महीना हो चुका है और अधिकतर लोग इस वाकिए को भुला कर आगे बढ़ गए हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जख्म अभी भी हरे हैं, जिसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो है।
वर्ल्ड कप 2023 की हार से टूटे Rohit Sharma
वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद रोहित को कई बार पब्लिक में देखा जा चुका है। इस दौरान वे मुस्कुराते हुए भी दिखाई दिए। मगर उनकी मुस्कान में ख़ुशी से ज्यादा दर्द झलकता हुआ दिखाई दिया। अब हिटमैन की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे मुस्कुराते हुए तो नजर आ रहे हैं, लेकिन उनका चेहरा बता रहा है कि वे पूरी तरह से टूट चुके हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो रोहित की बेटी समायरा के प्री बर्थडे की है। इसमें दिखाई दे रहा ही कि रोहित शर्ट – जीन्स के साथ चप्पलों में घूम रहे हैं। इस दौरान वे कई लोगों के साथ मुस्कुराते हुए तस्वीरें खिंचवा रहे हैं, मगर वर्ल्ड कप हारने के दुःख छुपाए नहीं चुप रहा है। आप भी इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
Rohit Sharma in pre birthday celebrations of Samaira. pic.twitter.com/D9BqeSxybk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 11, 2023
यह भी पढ़ें: WPL 2024 ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बारिश, हैसियत से ज्यादा मिले करोड़ों रूपये
रोहित ने वर्ल्ड कप दिखाया था शानदार प्रदर्शन
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप 2023 में एक लीडर की तरह टीम इंडिया की अगुवाई की। लगभग सभी मुकाबलों में उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए टीम को तेज गति से रन बनाते हुए विपक्षियों पर दबाव डाला। हिटमैन ने 11 मुकाबलों में 54.27 की बेहतरीन औसत और 125.94 के शानदार स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए।
रोहित ने वर्ल्ड कप में 1 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े। साथ ही वे विराट कोहली के बाद टूर्नामेंट के दूसरे हाइएस्ट रन स्कोरर रहे। संभव है कि इतने अच्छे प्रदर्शन के बाजवूद ख़िताब नहीं जीत पाना रोहित के दुःख और अधिक बढ़ा रहा होगा।