Rohit-Sharma-Hit-Such-A-Long-Six-In-The-Very-First-Over-Video-Went-Viral

भारतीय टीम और पाकिस्तान (IND vs PAK) के क्रिकेट टीम के बीच इस समय श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर 4 राउन्ड का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल क्रीज पर आए और दोनों ने भयंकर शुरुआत करते हुए 10 ओवर के अंदर-अंदर ही 50 पार्टनरशिप कर डाली। इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से कुछ आतिशी शॉट्स भी देखने को मिले, तो वहीं शुभमन गिल ने अपने क्लासिकल चौकों से सबको मुरीद कर दिया है।

रोहित शर्मा ने ठोका जानदार छक्का

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारत-पाक (IND vs PAK) के बीच खेला जा रहा यह मैच दोनों टीमों के लिहाज से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस मैच को जीत कर दोनों ही टीमें एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिए अपनी दावेदारी पेश करने वाली हैं। जिसको लेकर हो सकता है भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की हो। लेकिन मैच के पहले ही ओवर में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक ऐसा छक्का मारा जिसे देखकर विरोधी टीम के कप्तान और गेंदबाज के होश उड़ गए।

दरअसल यह दृश्य पहले ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिला। जब शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने 5 बॉल डॉट निकालकर आखरी बॉल फेंकी। तो उन्होंने एक शानदार शॉट खेलते हुए पलक झपकते ही छक्का जड़ दिया। यह छक्का देखने के बाद पाकिस्तान के तमाम खिलाड़ी कप्तान बाबर आजम सहित हैरान रह गए और भारतीय टीम के तमाम फैंस खुशी से झूम उठे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का यह छक्का वाक्य में कमाल का था, जिसका वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।

मैच का हाल

Rohit Sharma
Rohit Sharma

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम (Team India) के सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शुरुआत की है और पाकिस्तानी गेंदबाजों को पकड़-पकड़ कर धोना शुरू कर दिया है। पहले शुभमन गिल ने जहां शाहीन शाह अफरीदी के तीन ओवर में 30 से ज्यादा रन कुटे। तो वहीं रोहित शर्मा ने भी उनका डटकर साथ दिया और चौक छक्कों की बौछार कर दी। आर्टिकल लिखने तक भारतीय टीम का स्कोर 11 ओवर में 69 रन हैं। इस दौरान शुभमन गिल अपनी फिफ्टी के करीब भी पहुंच चुके हैं।

ये देखिए वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:-

सिराज बनेंगे मिराज’ अब गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी से जिताएंगे टीम इंडिया को, विराट करा रहे हैं प्रैक्टिस

धोनी के चेलों ने एशिया कप 2023 में ढाया कहर, तो श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों से दी शिकस्त

"