Rohit-Sharma-Hit-Two-Sixes-In-One-Over-Against-David-Willey-Video-Went-Viral

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मैच नंबर 29 लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल विहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। पहले पावर प्ले में ही शुभमन गिल और विराट कोहली के रूप में टीम इंडिया के दो विकेट गिर गए।

हालांकि, दूसरी छोर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) डटे हुए और बेहतरीन बल्लेबजी कर रहे हैं। इसी बीच रोहित का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज डेविड विली की खबर लेते हुए नजर आ रहे हैं।

Rohit Sharma ने दिखाया अपना रौद्र रूप

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। टॉप आर्डर के बल्लेबाज अंग्रेजों के सामने आसानी से अपना विकेट गंवाते नजर आ रहे हैं। मगर कप्तान व सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक छोर को पकड़े हुए हैं और अंग्रेजों के खिलाफ बड़े बड़े शॉट खेल रहे हैं।

इसी बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें हिटमैन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली के खिलाफ हवाई फायर करते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और व इसे जमकर शेयर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बीच बाबर आजम से छिनी कप्तानी, 53 मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी बना पाकिस्तान टीम का नया कप्तान

एक ही ओवर में जड़ दिए Rohit Sharma ने दो गगनचुम्बी छक्के

Rohit Sharma
Rohit Sharma

दरअसल, इस मैच का पहला ओवर डेविड विली के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खिलाफ मेडन फेंका था। शायद रोहित समझने की कोशिश कर रहे थे कि गेंद पिच पर कितनी हरकत कर रही है और जैस ही उन्हें यह समझ आया, उन्होंने विली के अगले ओवर में 2 बड़े छक्के और एक चौका जड़ दिया।

ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित ने लॉन्ग ऑन की दिशा में चौका लगाया। वहीं, तीसरी गेंद को उन्होंने मिडविकेट के ऊपर से 6 रन के लिए सीमा रेखा के पार पंहुचा दिया। ओवर की अगली दो गेंदों पर सिंगल आया और फिर छठी गेंद पर हिटमैन ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से एक बार फिर हवाई फायर करते हुए छक्का जड़ दिया। इस तरह उन्होंने मेडन ओवर का पूरा हिसाब इस ओवर में चुकता कर दिया।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का दूसरा विराट कोहली बनेगा ये धाकड़ खिलाड़ी, महज 24 साल की उम्र में लगाता हैं लंबे-लंबे छक्के