Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय खेमे ने कंगारुओं को 295 रन के बड़े अंतर से धुल चटा दी। इसके बाद अब दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। माना जा रहा था कि रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे। मगर अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
रोहित शर्मा नहीं करेंगे कप्तान
दरअसल, पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम जिस अंदाज में खेली, वह काफी शानदार था। गेंदबाजों ने मैदान पर आक्रमकता दिखाते हुए मेजबानों को पूरी तरह से बैकफुट पर रखा। वहीं, बैटिंग ऑर्डर का संतुलन भी काफी अच्छा नजर आया। मगर अब रोहित शर्मा की वापसी से पूरी टीम का मोमेंटम ख़राब हो सकता है। ऐसे में मैनेजमेंट रोहित शर्मा को बाहर बैठा कर, प्लेइंग इलेवन में बदलाव को रोक सकता है।
यह दिग्गज संभालेगा कमान
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर भारतीय खेमे की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा पर्थ में उनकी आग उगलती गेंदों को देखकर लगा रहा है कि कप्तानी उन्हें काफी रास आ रही है। उन्होंने पहली पारी में 5, जबकि दूसरी में 3 विकेट झटके। इस शानदार प्रदर्शन के लिए जस्सी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया।
मुश्किल होगी एडिलेड की चुनौती
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड पर दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से शुरू होगा। यह डे – नाईट मुकाबला होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा। दूधिया रौशनी वाली टेस्ट मैचों में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में गुलाबी गेंद से खेले गए मुकाबले में पूरी भारतीय टीम महज 36 रन पर ऑल आउट हो गई थी। अब माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया के रिकॉर्ड को बदलने की पूरी कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ें: अभिषेक की हरकत से परेशान होकर ऐश्वर्या राय ने उठाया बड़ा कदम, देखकर बच्चन फैमिली की छाती पर लोटा सांप