Rohit Sharma Injured Before Ind Vs Aus Fourth Test Match

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। जबकि इस सीरीज का तीसरा मैच ड्रॉ रहा। अब इस सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है। जिसके लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही है। इस बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

आपको बता दें, मेलबर्न टेस्ट (IND vs AUS) से पहले भारतीय दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो गए है। जिसके चलते टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।

IND vs AUS : चोटिल हुआ दिग्गज खिलाड़ी

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत चौथा मुकाबला 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाना है। इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। क्योंकि बीते दिन शनिवार को टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए है।

आपको बता दें, प्रैक्टिस मैच के दौरान राहुल के हाथ में चोट लगी और अब रोहित शर्मा का घुटना चोटिल हो चुका है। ऐसे में में दोनों खिलाड़ी की चोट की गंभीरता का पता नहीं लगा है। अब इन दोनों दिग्गज खिलाड़ी चौथे टेस्ट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ये खिलाड़ी बाहर हुए तो भारतीय टीम की प्लेइंग में बहुत बड़ा बदलाव देखने को  मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: दिसंबर के अंतिम महीने में आई बुरी खबर, टीम इंडिया के 2 दिग्गज खिलाड़ियों ने अचानक तोड़ा दम

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ओपनिंग कर रहे है। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) इस टूर में गये अभिमन्यु ईश्वरन जिनका अभी तक डेब्यू नहीं हुआ है। उनको मौका मिल सकता है। ओपनिंग करने के लिए केएल को रिप्लेस करने के लिए मात्र यही एक विकल्प बचे हुए है। वह यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनर करते नजर आ साकते है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा के विकल्प में कई खिलाडियों मौके की तलाश में जिसमे सरफराज खान और ध्रुव जुरेल भी है। सरफराज मिडिल आर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज है वही ध्रुव जुरेल ने भी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपनी बल्ल्लेबजी का दम दिखाया है। ऐसे माना जा रहा है कि मेलबर्न टेस्ट में  रोहित की जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है।

IND vs AUS मेलबर्न टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग 11

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप

यह भी पढ़ें: नाम के शेर निकले ये 3 भारतीय खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया में कंगारूओं के सामने एक मिनट में हो गए ढेर