टीम इंडिया (Team India) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) की धमाकेदार शुरुआत की है। ऐसा लग रहा है मानों रोहित एंड कंपनी 2011 वर्ल्ड कप का इतिहास दोहराने के लिए उतावली है, जब एमएस धोनी की अगुवाई में नीली जर्सी वाली टीम ने घरेलू सरजमीं पर ही फाइनल मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया था।
टीम इंडिया (Team India) ने अब तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को पटखनी दी है। मगर अब भी ग्रुप स्टेज में उन्हें इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों का सामना करना है। ऐसे में कोई भी लापरवाही टीम को भारी पड़ सकती है। हालांकि, यह बात भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं समझ पा रहे हैं दोस्ती यारी के चक्कर में फ्लॉप खिलाड़ी को बार – बार मौके दे रहे हैं, जो टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
इस फ्लॉप खिलाड़ी को बार-बार मौके दे रहे हैं रोहित शर्मा

भारत (Team India) ने वर्ल्ड कप 2023 के शुरूआती पांचों मैचों में जीत हासिल की है। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। मगर इन अच्छों प्रदर्शनों के पीछे कुछ फ्लॉप खिलाड़ी भी छुपे हुए हैं, जिन पर टीम की जीत के कारण किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की, जिन्होंने वर्ल्ड कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में लगातार निराश किया है। श्रेयस और केएल राहुल ने चोट से वापसी के बाद एक साथ टीम में वापसी की। मगर केएल फॉर्म में लौट चुके हैं और भारत (Team India) की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन श्रेयस दहाई का आंकड़ा छूने में भी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।
लगातार फ्लॉप होने के बावजूद मिल रहा है श्रेयस अय्यर को मौका

28 साल के श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 के पांच मुकाबलों में सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी खेली है। उन्होंने टूर्नामेंट में क्रमशः 0, 25*, 53*, 19, और 33 रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें बार – बार मौका मिलना काफी विचत्र है, जबकि स्क्वाड में ईशान किशन के रूप में मध्यक्रम का एक युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी उपलब्ध है।
अय्यर का घटिया खेल देख कर कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि वे रणजी ट्रॉफी में खेलने के योग्य भी नहीं है। मगर इसके बावजूद उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का मौका मिल रहा है, वो भी लगातार फ्लॉप होने के बावजूद। श्रेयस भले ही एक समय में टीम इंडिया (Team India) के लिए मिडिल आर्डर में अच्छा खेल दिखा रहे थे। मगर अब उनकी बल्लेबाजी में वो बात नजर नहीं आ रही, जो पहले थी।
यह भी पढ़ें: VIDEO: कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के कप्तान को अपनी फिरकी में फंसाकर किया आउट, वीडियो हुआ वायरल