Rohit Sharma Is Retiring From Test And Odi! This Veteran Will Take Charge Of Team India In Both Formats

Rohit Sharma : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम की स्थिति बेहद ही नाजुक नजर आ रही है। जिसके चलते टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की खूब आलोचना हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते है। जिसकी वजह उनका खराब प्रदर्शन माना जा रहा।

कई रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया जा रहा है कि हिटमैन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास ले लेंगे। ऐसे में आइए जानते है उनकी जगह कौन टीम इंडिया की कमान संभालेगा-

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे Rohit Sharma!

Team India
Team India

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों टेस्ट फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे है। वे लगातार संघर्ष करने नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, रोहित ने साल 2024 में 8 टेस्ट मैच खेले है। लेकिन इस दौरान वह सिर्फ 1 बार ही 50 रन का आंकड़ा छू सके हैं। इसके अलावा हाल ही में चल रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी उनका प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से केवल 31 रन ही निकले है। ऐसे में फैंस उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

वनडे से भी संन्यास लेंगे Rohit Sharma!

Team India
Team India

रोहित (Rohit Sharma) के खराब फॉर्म को देखते कयास लगाए जा रहे है कि वे जल्द ही अपने इंटरनेशनल करियर को खत्म कर सकते है। टेस्ट में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवे टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते है। वहीं उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हिटमैन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट से भी विदाई ले लेंगे।

यह भी पढ़ें: रोहित ही नहीं, ये सीनियर खिलाड़ी भी ले सकता संन्यास, सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया के लिए खेलेगा आखिरी बार

ये दिग्गज संभालेगा दोनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान

Team India
Team India

आपको बता दें, कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्र 37 साल हो गई है और वह बीते कई मैचों से लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा कि उन्हें टेस्ट की कप्तानी से हटाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में टेस्ट टीम की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती हैं। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वह वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कह सकते है। ऐसे में वनडे में उनके बाद यह जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से पहले भारत के जख्मों पर गिरा नमक, चोटिल होकर बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी