Rohit Sharma Is Stopping Mohammed Shami From Returning
Mohammed Shami

Mohammed Shami: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा। एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए मैच में टीम इंडिया को 9 विकेट से हार मिली। इस मुकाबले में भारत की बल्लेबाज और गेंदबाजी, दोनों निराशाजनक रही। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी को लेकर बड़ा खुलासा किया। आइये आपको इस मामले में विस्तार से जानकारी देते हैं।

लम्बे समय से बाहर हैं Mohammed Shami

Mohammed Shami
Mohammed Shami

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपने एंकल की सर्जरी करवाई थी, जिससे उबरने में उन्हें काफी समय लगा। हालांकि, अब उन्हें फिट बताया जा रहा है और वे डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार मैच खेल रहे हैं। यही वजह है कि शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किये जाने की बात चल रही है। मगर अब खुद कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

यह भी पढ़ें: गाबा टेस्ट से बाहर होंगे रोहित शर्मा, तीसरे मैच में ये दिग्गज करेगा कप्तानी, खेल चुका है 42 मैच

नहीं होगी वापसी!

Rohit Sharma
Rohit Sharma

कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी को लेकर कहा कि अभी वे पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं। हिटमैन ने बोला कि हम उनके बारे में 100 फीसदी से अधिक सुनिश्चित करना चाहते हैं। क्योंकि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेले काफी समय हो गया है। हम उनपर ऑस्ट्रेलिया आकर खेलने का दबाव नहीं बनाना चाहते हैं। शमी के लिए कभी भी टीम इंडिया में आकर खेलने का दरवाजा खुला है।

शानदार रहा है करियर

Mohammed Shami
Mohammed Shami

34 साल के मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारत के लिए खेल के तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेला है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 64 टेस्ट मैचों में 27.71 की औसत से 229 विकेट और 101 वनडे में 23.68 की एवरेज से 195 विकेट झटके हैं। इतना ही नहीं शमी ने 23 टी20 इंटरनेशनल में 24 सफलताएं हासिल की हैं। वहीं, आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। अगर वे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल होते हैं, तो इससे काफी फायदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रहाणे-पुजारा की एंट्री, मोहम्मद शमी की वापसी, ब्रिस्बेन के लिए बदली 19 सदस्यीय भारतीय टीम