“जडेजा और अश्विन करते हैं परेशान” मैच के बाद Rohit Sharma का छलका दर्द, इन खिलाड़ियों की हरकत का किया खुलासा∼
Rohit Sharma: भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट में विशाल अंतर से हराकर सीरीज का शानदार आगाज किया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पूरी दुनिया को बता दिया कि उन्हें घरेलू सरज़मीं पर हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
दुनिया की नंबर 1 टीम को नौसखिए की तरह हराकर भारत ने वो कर दिखाया है जो किसी भी अन्य टीम के लिए किसी सपने से कम नहीं। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम को फ्रंट से लीड किया। हालांकि मैच के बाद इंटरव्यू में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुन सभी हैरान हैं।
रोहित ने कहा “जडेजा और अश्विन करते हैं परेशान”

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। अक्सर इंटरव्यू के दौरान वह ऐसी बात कह देते हैं जो लोगों को Shock कर देती है। कुछ ऐसा ही कल के मैच के बाद देखने को मिला। दरअसल पोस्ट मैच शो के बाद रोहित शर्मा पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान,दीप दास गुप्ता और जतिन शर्मा के साथ बातचीत कर रहे थे। तभी उन्होंने सिराज, अश्विन और जडेजा को लेकर कुछ ऐसा कहा कि वहां मौजूद सभी एक दूसरे का मुंह ताकने लगे।
“बॉलिंग के लिए मुझसे झगड़ते..”
This guys @ImRo45 hasn’t changed a bit. Loved every bit of that interview. Pura interview @StarSportsIndia pic.twitter.com/U4lN1ept7c
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 11, 2023
एक सवाल का जवाब देते हुए रोहित ने कहा कि,
“ सच कहूं तो मुझे नहीं पता होता कि किस खिलाड़ी का कौन सा रिकॉर्ड बनने वाला है। मुझे खुद वो प्लेयर्स आके बताते हैं और मुझसे बॉलिंग मांगते हैं। सिराज, अश्विन और जडेजा वो खिलाड़ी हैं जो आकर मुझसे गेंद मांगते हैं।”
सिराज के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ मैच में सिराज ने 4 विकेट पूरे करने के लिए 22 में से 10 ओवर अकेले ही डाले थे। अंत में रोहित को सिराज को रोकना पड़ा ये कहकर कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज आने वाला है और वो चोटिल हो सकते हैं।
कुंबले के बाद अश्विन दूसरे नंबर पर

भारत की तरफ़ से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन अनिल कुंबले (619) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के खिलाफ कुल 8 विकेट लेकर अश्विन ने 450 विकेट के आंकड़े को छुआ। वहीं जडेजा भी 250 विकेट से बस एक विकेट दूर हैं।
ये भी पढ़े : VIDEO: सिराज और शमी की गेंदबाजी की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी, वायरल हुआ वीडियो