Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है। ऐसे में हर फ्रेंचाइजी के पास सीमित संख्या में खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प है। बीसीसीआई के निर्देशों के अनुसार सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करनी है। मगर 30 अक्टूबर की सुबह तक भी किसी फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक सूची घोषित नहीं की है। इसी बीच भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आईपीएल करियर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

Rohit Sharma ने छोड़ी मुंबई

Rohit Sharma
Rohit Sharma

आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने सभी को हैरान करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटा दिया। उनके स्थान पर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंप दी गई। हालांकि, इसका कुछ फायदा नहीं हुआ और टीम के प्रदर्शन में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली।

मगर रोहित शर्मा को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया। आए दिन उनकी मुंबई इंडियंस छोड़ने की खबर सामने आने लगी। मगर अब अटकलों का दौर खत्म हो चुका है और साफ़ ही गया है कि हिटमैन आईपीएल 2025 में नीली जर्सी वाली टीम के लिए नहीं खेलेंगे।

यह भी पढ़ेंमैच से पहले 1KG मटन खाकर धड़ा-धड़ विकेट चटकाता है टीम इंडिया का ये गेंदबाद, बिना मांस खाए नहीं उठा पाता गेंद

इस टीम से मिला ऑफर

Rohit Sharma
Rohit Sharma

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एक भी बार आईपीएल ख़िताब नहीं जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नए कप्तान की तलाश में है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर उनकी तलाश खत्म हो सकती है। दावा किया जा रहा है कि आरसीबी हिटमैन को 30 करोड़ रूपये देने के लिए तैयार है और उनकी डील अंतिम चरण में है। हालांकि, अब तक इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है।

शानदार है रिकॉर्ड

Rohit Sharma
Rohit Sharma

आपको बता दें कि बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आईपीएल में रिकॉर्ड काफी शानदार है। उन्होंने 2013 में मुंबई की कमान संभालते ही पहला ख़िताब जीत लिया। इसके बाद 2015, 2017, 2019 और 2020 में भी रोहित शर्मा की अगुवाई में ट्रॉफी अपने नाम की। ऐसे में अब आरसीबी भी चाहेगी कि रोहित उनका ट्रॉफी का सूखा खत्म करें।

यह भी पढ़ेंलाखों के बैग पर ट्रोल हुई जया किशोरी रचाने जा रही हैं शादी! खुद बताया कब और किसके साथ लेंगी 7 फेरे