Rohit Sharma Lost His Calm During Post Match Show Blamed These Players For The Loss Against South Africa

Rohit Sharma: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों पहले टेस्ट में पराजय का मुंह देखना पड़ा। पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी उनकी बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही। मेजबान टीम द्वारा पहली पारी में बनाए गए विशाल स्कोर का पीछा करते हुए वह 131 रन बनाकर सिमट गई। केवल विराट कोहली (76) ही साउथ अफ्रीकी गेंदबाजी का सामना कर पाने में सफल रहे। उन्हें छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिकने में असमर्थ रहे। इस करारी शिकस्त के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी नाखुश दिखे। मैच के बाद पोस्ट मैच शो के दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

“हमने जीतने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किया”

Rohit Sharma
Rohit Sharma

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के गम को भारतीय फैंस भुला भी नहीं पाए थे, कि उन्हें साउथ अफ्रीका के हाथों हार का भी मुंह देखना पड़ा। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस मैच के दौरान बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों में पहली पारी में केएल राहुल (KL Rahul) और दूसरी पारी में विराट कोहली (Virat Kohli) को छोड़ अन्य कोई भी बैट्समैन रन बना पाने में असफल रहे। वहीं गेंदबाज भी कोई असर छोड़ पाने में असफल रहे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी कोई योगदान नहीं दे पाए। इस हार को लेकर रोहित ने मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान कहा,

“हमने जीतने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किया। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद केएल ने अच्छी बल्लेबाजी करके हमें वह स्कोर दिलाया लेकिन फिर हम गेंद से परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा सके और फिर आज बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। अगर हमें टेस्ट मैच जीतना है तो हमें सामूहिक रूप से एक साथ आना होगा और हमने ऐसा नहीं किया। लोग पहले भी यहां आ चुके हैं, हम जानते हैं कि क्या उम्मीद करनी है और हर किसी की अपनी योजना है। हमारे बल्लेबाजों को चुनौती मिली और हम अच्छी तरह से अनुकूलन नहीं कर सके।”

“यह एक बाउंड्री स्कोरिंग मैदान है, हमने उन्हें कई स्कोर करते देखा है लेकिन हमें प्रतिद्वंद्वी और उनकी ताकत को भी समझने की जरूरत है। हमने दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, इसलिए हम यहां खड़े हैं।’ 3 दिनों के भीतर खेल खत्म करने के लिए बहुत अधिक सकारात्मकता नहीं है, लेकिन केएल ने दिखाया कि हमें इस तरह की पिच पर क्या करने की जरूरत है। हमारे गेंदबाज, इनमें से बहुत से लोग पहले यहां नहीं आए हैं इसलिए मैं ज्यादा आलोचनात्मक नहीं होना चाहता। हमारे लिए फिर से संगठित होना महत्वपूर्ण है, हम खिलाड़ी के रूप में ऐसे समय से गुजरते हैं और हमें अब अगले टेस्ट के लिए तैयार रहने की जरूरत है।”

यह भी पढ़ें: VIDEO: बिग बैश लीग में मैक्सवेल ने बल्ले के बाद गेंद से मचाया कोहराम, सिर्फ इतने रन देकर चटकाए 3 विकेट

साउथ अफ्रीका में टेस्ट जीतने का टीम इंडिया का सपना टूटा

Team India
Team India

बॉक्सिंग टेस्ट के तहत भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) 26 दिसंबर को सेंचूरियन के मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम इंडिया की पहली पारी 245 रनों पर सिमटी। जवाब में साउथ अफ्रीका ने डील एल्गर के शतक की बदौलत पहली पारी में 408 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। दूसरी पारी में भी टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम साउथ अफ्रीकी गेंदबाजी के सामने धाराशायी हो गया। आखिर में भारतीय टीम 131 रन बनाकर ढेर हो गई और पारी और 32 रनों से मुकाबला हार गई। इसी के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली इस टीम का साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।

 

भारत-अफ्रीका सीरीज के बीच बॉल टेम्परिंग का दोषी पाया गया ये खिलाड़ी, अब नहीं खेलेगा कोई मैच