Rohit Sharma Lost His Temper On This Question Of Reporter In Press Conference Of World Cup 2023 Babar Azam Laughed At It

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक विस्फोटक ओपनर के तौर पर देखा जाता है। हालांकि इसके अलावा उनकी छवि एक बेहद दिलचस्प इंसान के रूप में है जो इंटरव्यू और प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बड़ी बेबाकी के साथ उत्तर देते हैं। इस खासियत की वजह से वह अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे होते हैं। कुछ ऐसा ही वाकया एक बार फिर देखने को मिला है। दरअसल आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से एक दिन पहले सभी कप्तानों को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए हिटमैन ने कुछ ऐसा कहा कि बाबर आजम भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

रोहित शर्मा ने एक बार फिर किया पत्रकारों का मुंह बंद

Rohit Sharma World Cup 2023 Captains Roundtable
Rohit Sharma World Cup 2023 Captains Roundtable

भारतीय टीम के सामने अब अगला लक्ष्य आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) को जीतने का होगा। इसका आयोजन इस बार भारत में ही हो रहा है। ऐसे में 2011 की तरह इस बार भी भारतीय फैंस को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बता दें कि इस बड़े टूर्नामेंट से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।

इसमें एक पत्रकार के सवाल पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भड़क उठे और उन्होंने हंसते-हंसते कुछ ऐसा जवाब दिया कि उस पत्रकार का मुंह बंद हो गया। दरअसल सवाल 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर था जहां इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच टाई होने के बाद बाउंड्री वाले नियम के तहत इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया था तो इसपर उस पत्रकार ने रोहित (Rohit Sharma) से पूछा कि क्या दोनों टीमों को विजेता घोषित नहीं किया जा सकता था। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

“क्या यार, विजेताओं की घोषणा करना मेरा काम नहीं है, मैं क्रिकेट के नियम नहीं बनाता”

यहां देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: करोड़ों में हैं केएल राहुल की नेटवर्थ, इन-इन तरीकों से कमाते हैं पैसे, लाइफ स्टाइल देखकर आपके उड़ जाएंगे होश

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का इंतजार हुआ खत्म

Icc World Cup 2023
Icc World Cup 2023

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का इंतजार खत्म होने वाला है। 5 अक्टूबर को इसका आगाज हो रहा है। पहले मैच में गत विजेता और उपविजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगी। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस मुकाबले की मेजबानी करेगा। टीम इंडिया के अभियान की अगर बात करें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पलटन 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेलने उतरेगी। वहीं चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ वह 14 अक्टूबर को भिड़ेगी।

WATCH: धोनी को लेकर आई बड़ी अपडेट, क्रिकेट छोड़ फिल्मों में करेंगे काम! ऋतिक रौशन अवतार हुआ वायरल