Rohit Sharma Made A Big Mistake By Not Giving Chance To These 2 Players In World Cup 2023

World Cup 2023: एशिया कप 2023 के बाद 5 अक्टूबर से भारत में वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का आयोजन होने वाला हैं। जिसमें दुनिया की 10 क्रिकेट टीमें हिस्सा लेने वाली है। वर्ल्ड कप 2023 के लिए बीसीसीआई पहले ही 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर चुकी हैं। जिसमें कई अनुभवी खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। हालांकि रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने इन 2 खूंखार खिलाड़ियों को नजरअंदाज करते हुए भारत की हार पक्की कर ली हैं। जिसकी वजह से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया को हार का भी सामना करना पड़ सकता है।

World Cup 2023 में भारत के लिए ढाल बन सकते थे ये 2 खिलाड़ी

Team India
Team India

17 अक्टूबर रविवार को एशिया कप 2023 का फाइनल खेला जाना है। इसके बाद भारत को 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। हालांकि इस श्रृंखला के लिए अभी तक बीसीसीआई ने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) करीब होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की लगभग हर तैयारी पूरी हो चुकी है। हालांकि इस बड़े टूर्नामेंट से 2 खिलाड़ियों के नाम गायाब है जो भारत के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते थे।

दरअसल, रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में युजवेंद्र चहल और आर अश्विन के नाम का नजरअंदाज करते हुए टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हालांकि अश्विन के टूर्नामेंट से बाहर होने की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी। लेकिन जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी युजवेंद्र चहल को 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वॉड से बाहर रखा गया है। वहीं, आर अश्विन को आखिरी मौका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मिला था। इस श्रृंखला के बाद से ही भारतीय स्पिनर टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

आर अश्विन ने भारत के लिए किया शानदार प्रदर्शन

R Ashwin
R Ashwin

टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने अपने प्रदर्शन से हर बार सभी को चकित किया हैं। उन्होंने अब तक भारत के लिए  113 मैच खेलते हुए 151 विकेट चटकाए हैं। जबकि उन्होंने टी20 में कुल 65 मैचों में 72 विकेट अपने नाम किया हैं। हालांकि आर अश्विन ने सर्वाधिक विकेट टेस्ट में झटके हैं। उन्होंने 94 मैच खेलते हुए 489 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं। भारतीय स्पिनर का IPL 2023 में भी प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने इस लीग में 171 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में भारत के 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वॉड में अश्विन का शामिल ना होने किसी हैरानी से कम नहीं हैं।

पहले जडेजा के साथ लाइव मैच छमिया बने विराट कोहली, फिर देसी अंदाज में लगाए ठुमके, डांस का VIDEO वायरल

युजवेंद्र चहल ले चुके हैं कई विकेट

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

आपकी जानकारी के लिए बात दें की युजवेंद्र चहल एक समय पर टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी रह चुके हैं। बेशक से इस समय अजीत अगरकर और रोहित शर्मा उन्हें किसी भी सीरीज में मौका ना दें रहे हो लेकिन वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। फिलहाल भारतीय स्पिनर विदेश में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। जहां वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने काउंटी में अपने डेब्यू मैच में ही 3 विकेट झटक कर भारत का परचम लहरा दिया हैं।

वहीं, युजवेंद्र चहल के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर डाले तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे में 121 विकेट लिए हैं। जबकि टी20 में 96 विकेट अपने नाम किया है। लिहाजा ऐसे में रोहित शर्मा ने इन 2 दिग्गजों को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में मौका ना देकर बहुत बड़ी गलती की हैं। जिसका खामियाज भारत को अपनी हार के साथ भी चुकाना पड़ा सकता हैं।

ये भी पढ़े : बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाजी करता है ये गेंदबाज, लेकिन अगरकर ने नहीं दिया एशिया कप 2023 में मौका

"