Rohit-Sharma-Made-A-Shameful-Record-In-Ind-Vs-Aus-Match-Champion-Trohpy-2025

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया है, जिससे भारतीय फैंस को करारा झटका लगा है। हालांकि उनका यह रिकॉर्ड टीम इंडिया को कितना नुकसान पहुंचाएगा, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन रोहित के इस कारनामे ने फैंस को जरूर निराश किया है। रोहित के इस शर्मनाक कारनामे ने उनकी कप्तानी स्किल्स पर भी सवालिया निशान लगा दिया है।

रोहित के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड

अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऐसा कौन सा रिकॉर्ड बना दिया है, जो चर्चा का विषय बन गया है तो हम आपको बताते हैं वो क्या रिकॉर्ड है, वैसे ज्यादा घबराने और परेशान होने की बात नहीं है, रोहित ने जो कारनामा किया है वो है वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारना।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब वनडे क्रिकेट में टॉस हारने वाले कप्तानों की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने लगातार 11वीं बार टॉस गंवाया, जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक अनचाहा रिकॉर्ड है। इससे पहले नीदरलैंड के पूर्व कप्तान पीटर बोरेन ने भी लगातार 11 बार टॉस गंवाया था।

इस सूची में शीर्ष स्थान पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम दर्ज है, जिन्होंने 1998 से 1999 के बीच लगातार 12 टॉस गंवाए थे। अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लारा के इस रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम दूर हैं।

वनडे में Rohit Sharma ने लगातार 11वीं बार गंवाया टॉस

Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे क्रिकेट में लगातार 11वीं बार टॉस गंवाया है, जबकि भारत की बाद करें तो भारत ने 14वां बार टॉस गंवाया है, अब चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में टॉस हारने टीम इंडिया के लिए कितना खतरनाक होगा, आज ये देर शाम पता चल ही जाएगा।

यह भी पढ़ें-W,W,W,W,W..’ इंग्लैंड का शर्मनाक प्रदर्शन, 15 रन पर ऑल आउट, 7 बल्लेबाजों ने नहीं खोला खाता

क्या आगे के मैचों में बदलेगी रोहित की किस्मत?

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन टॉस को लेकर उनकी बदकिस्मती खत्म होती नहीं दिख रही। नवंबर 2023 से लेकर अब तक वह लगातार टॉस हारते आ रहे हैं।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आने वाले मैचों में इस सिलसिले को तोड़ पाते हैं या नहीं। साथ ही, भारतीय प्रशंसक उम्मीद कर रहे होंगे कि उनकी टीम टॉस के बावजूद दमदार प्रदर्शन जारी रखे और चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जीत की दावेदारी मजबूत बनाए।

यह भी पढ़ें-अजिंक्य रहाणे बने KKR के कप्तान, तो दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल की जगह इस खिलाड़ी को दी कप्तानी