World Cup 2023: टीम इंडिया (Team India) इस समय एशिया कप 2023 के दौरान श्रीलंका में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेल रही है। यह मुकाबला इस टूर्नामेंट के लिए कुछ खास मायने नहीं रखता है। क्योंकि टूर्नामेंट की फाइनलिस्ट दो टीमें भारत और श्रीलंका पहले से ही तय हो चुकी है और आने वाली 17 सितंबर 2023 को इन दोनों के बीच एशिया कप का फाइनल होने वाला है। इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद आईसीसी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) होने वाला है। जिसको लेकर भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। लेकिन अब संभावना यह भी जताई जा रही है कि मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में अचानक कुछ बदलाव भी कर सकते हैं।
जिसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक अपडेट तो सामने नहीं आया है। लेकिन बताया यही जा रहा है कि जल्द ही इसको लेकर बीसीसीआई या फिर भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर की ओर से आधिकारिक टिप्पणी भी कर दी जाएगी। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम का ऐलान 5 सितंबर 2023 को एशिया कप के दौरान ही किया गया था। इस टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली जिसमें कई सारे फॉर्म में चल रहे प्लेयर्स, तो वहीं कुछ आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों को भी स्थान मिला। लेकिन अब अचानक से एक ओर खिलाड़ी भी इस टीम में एंट्री ले सकता है। जिसका ऐलान भी जल्द ही हो भी सकता है।
इस खिलाड़ी की हुई वर्ल्ड कप 2023 की टीम में एंट्री

आपको बताते चलें कि भारत में आयोजित हो रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्सुक हैं और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम (Team India) से अधिक से अधिक उम्मीदें भी लगा कर बैठे हुए हैं। फैंस के सपने को साकार करने की जिम्मेदारी 15 धुरंधरों को दी गई है। जिसमें से सबसे बड़े नाम कप्तान रोहित शर्मा और क्रिकेट के किंग विराट कोहली का है। लेकिन अब इन 15 धुरंधरों के बीच एक ओर खिलाड़ी की वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री होने जा रही है, जिसका नाम युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) है।
जी हां खबरें यही सामने आ रही है कि खतरनाक लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को अब बीसीसीआई और मुख्य चयनकर्ता वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाने को लेकर विचार कर रहे हैं। जल्दी ही इस बारे में आधिकारिक अपडेट भी सामने कर दी जाएगी। हालांकि यूजी चहल को उन टॉप 15 खिलाड़ियों में जगह नहीं मिली। जिनका ऐलान 5 सितंबर को किया गया था। तमाम क्रिकेट फैंस को यही उम्मीद थी कि युजवेंद्र चहल वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा होने वाले हैं। लेकिन उन्हें तब टीम से बाहर रखा गया था, मगर अब उनकी वापसी होने जा रही है। ऐसे में उनके फैंस भी सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर बहुत ज्यादा खुशी भी जाहिर कर रहे हैं।
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे और T20 फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया है। हालांकि उन्हें अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। T20 के 80 मैचों में उन्होंने केवल 96 विकेट लिए हैं। लेकिन जैसा कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) एकदिवसीय फॉर्मेट में आयोजित होने जा रहा है। ऐसे में वनडे रिकॉर्ड काफी ज्यादा हम हो जाते हैं। उन्होंने 72 एकदिवसीय मुकाबलों में कुल 121 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका एवरेज भी मात्र 27 कर रहा है और दो बार वह एक ही मैच में 5 विकेट लेने में सफल रहे तथा 5 बार एक ही मैच में वह 4 विकेट लेने में भी कामयाब रहे हैं।
कुलदीप यादव को मिला था मौका

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम के ऐलान के समय युजवेंद्र चहल से पहले भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कुलदीप यादव का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल से काफी ज्यादा बढ़िया बताया जाता है। हाल ही में चल रहे एशिया कप 2023 के दौरान उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले दो मैचों में कुल 9 विकेट अपने नाम किए हैं। जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ पांच तथा श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने चार विकेट चटकाए। उनकी इसी फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें वर्ल्ड कप के लिए चुना है।
कुलदीप यादव के अलावा वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया के ओर भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं। जिनसे तमाम भारतीय फैंस को बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। जिसमें खुद कप्तान रोहित शर्मा, किंग विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों का नाम भी शामिल हैं। यह तीनों बल्लेबाज इस समय अपनी फॉर्म में हैं। इन सबके अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा पर भी काफी बड़ी जिम्मेदारी इस वर्ल्ड कप में होने वाली है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया:-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर।
अगर बारिश के वजह से रद्द हुआ एशिया कप फाइनल, तो भारत या श्रीलंका किसको दी जाएगी ट्रॉफी?