Rohit Sharma : 2 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2024 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले मेगा ईवेंट के लिए टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के साथ-साथ टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी अमेरिका पहुँच चुके है। इस बीच फैंस के बीच टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर खूब चर्चा हो रही है,प्रशंसकों का यह मानना है की इस मेगा ईवेंट के बाद भारतीय कप्तान सन्यास का ऐलान कर सकते है।
Rohit Sharma लेंगे टी20 विश्व कप के बाद सन्यास?
टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर फैंस ऐसी संभावना व्यक्त कर रहे है की टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम खिताब जीतने में सफल हो या फिर असफल कप्तान रोहित शर्मा टी20 अंतर्राष्ट्रीय से सन्यास ले रहे है। फैंस का यह कहना है की भारतीय कप्तान अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए और युवाओं को मौका देने के लिए यह कठोर निर्णय ले सकते है। हालांकि अभी तक रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से सन्यास को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है।
टी20 विश्व कप 2024 में कर सकते है धमाल
भारतीय कप्तान रोहिती शर्मा (Rohit Sharma) का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा,इस सीजन उन्होंने 14 मैचों में 417 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतकीय और एक अर्धशक्तीय पारी निकली थी। फैंस का यह मानना है की रोहित शर्मा भले ही आईपीएल 2024 में अपनी टीम मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कुछ खास नहीं कर पाएं है लेकिन अमेरिका तथा वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में वह कमाल करते हुए नजर आ सकते है।
खिताब की प्रबल दावेदार है टीम इंडिया
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) को शुरू होने में केवल 5 दिनों का समय रह गया है,2 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ ही मेगा ईवेंट का आगाज हो जाएगा। जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच के साथ करेंगी। तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस का यह मानना है की 29 जून को होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल को जीतकर टीम इंडिया ही खिताब पर कब्जा जमाएगी।
यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही खुद संन्यास लेंगे ये 3 खिलाड़ी, एक तो बन चुका है टीम इंडिया पर बोझ