Rohit Sharma : टीम इंडिया के टेस्ट व वनडे फॉर्मेट में कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार भारतीय कप्तान 22 नवंबर से शुरू हो रही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम से बाहर रह सकते है। खबरें है की जल्द ही दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरी बार पिता बनने वाले है, इस दौरान फैंस के मध्य यह बातचीत हो रही है की टीम इंडिया (Team India) के कप्तान बेटे के जन्म के बाद भी एक बड़े कारण के चलते दुखी हो सकते है।
Rohit Sharma दूसरी बार बनेंगे पिता
टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट व वनडे फॉर्मेट में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, खबरों के मुताबिक भारतीय दिग्गज की पत्नी रितिका सजदेह दूसरे बच्चे को जन्म देने की उम्मीद कर रही है। वहीं यह भी कहा जा रहा है की 19 नवंबर के आस-पास में बच्चे का जन्म हो सकता है।
इस कारण होंगे दुखी
पिछले साल 19 नवंबर को ही टीम इंडिया को विश्व कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, यह दिन भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में फैंस का यह कहना है की अगर इस दिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के दूसरे बच्चे का जन्म होता है, तो ऐसे में हर साल जन्मदिन के दिन विश्व कप 2023 फाइनल की याद भी आती रहेगी।
पर्थ टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज में पर्थ में खेले जाने वाले मैच में बाहर रह सकते है। खबरों के अनुसार वह टीम इंडिया के साथ 11 नवंबर को पर्थ के लिए रवाना भी नहीं हुए है। हालांकि कोच गौतम गंभीर ने 22 नवंबर से खेले जाने वाले मैच में रोहित शर्मा के उपलब्धता को लेकर कहा है की अभी यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है की वह पर्थ में होने वाले मैच में उपलब्ध होंगे या नहीं।