Rohit Sharma May Lose Captaincy After Champions Trophy 2025, This Veteran Will Take Over

Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही होने वाला है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद चयनकर्ताओं के सामने ऐसी टीम चुनने की जिम्मेदारी होगी जो अपने दाग को धो सके। ऑस्ट्रेलिया में मिली हार को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) कि जीत में बदलने का मौका भारतीय टीम के पास रहेगा। वहीं अगर  चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा तो भारतीय टीम से रोहित शर्मा की छुट्टी हमेशा के लिए हो सकती है। ऐसे में उनके जाने के बाद भारतीय टीम में नए खिलाड़ियों के साथ नए कप्तान की भी एंट्री हो सकती है।

Champions Trophy 2025 के बाद मिलेगा नया कप्तान

Champions Trophy 2025

वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के साथ चयनकर्ता ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे है। ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के कारण रोहित शर्मा से हर कोई खफा है। जिसके चलते अब चयनकर्ता चाहते है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में उनका प्रदर्शन अच्छा हो। ऐसे में रोहित पर दबाव भी है कि वह अच्छा प्रदर्शन करें और टीम को विजेता बनाए। साथ ही उनके संन्यास को लेकर भी अटकले तेज है। उनके संन्यास के बाद एक युवा बल्लेबाज को कप्तान बनाए जाना सभी की पहली पसंद बताया जा रहा है।

शुभमन गिल हो सकते हैं टीम के नए कप्तान

Champions Trophy 2025

भले ही टीम इंडिया ने हालिया सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो, लेकिन उसे चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का दावेदार बताया जा रहा है। रोहित के बाद टीम में नए कप्तान के तौर पर शुभमन गिल को तरजीह दी जा सकती है। शुभमन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की हार को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेंगे। टेस्ट में भले ही उनका बल्ला ना चला हो, लेकिन वनडे में वह घातक साबित हो सकते हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में शुभमन गिल अच्छा प्रदर्शन करें और आगे चलकर कप्तानी के लिए अपनी दावेदारी ठोके यही उनका मकसद होने वाला है।

ओपनर के तौर पर शुभमन का नाम आया सामने

Champions Trophy 2025

भारत की संभावित टीम की बात करें तो इसमें बतौर ओपनर तीन खिलाड़ी हो सकते हैं। रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए पहली पसंद की ओपनिंग जोड़ी रोहित और शुभमन की ही होगी। यह सच है की पिछले कुछ समय से शुभमन गिल का बल्ला उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रहा है, लेकिन फिर भी उन पर दांव लगाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड सीरीज में दिखेगी नई टीम इंडिया! रोहित-विराट समेत 3 युवा खिलाड़ी भी होंगे टीम से बाहर