Rohit Sharma : टी20 विश्व कप 2024 को शुरू होने में कुछ ही दिन शेष है,वेस्टइंडीज एवं संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले इस मेगा ईवेंट में टीम इंडिया रोहित शर्मा टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। इस बीच यह संभावना व्यक्त की जा रही है की टी20 विश्व कप 2024 के बाद वह भारतीय टीम से सन्यास का ऐलान कर सकते है। भारतीय फैंस यह उम्मीद कर रहे है की वह इस बार अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी खिताब जिताने में सफल रहेंगे।
Rohit Sharma टी20 विश्व कप के बाद लेंगे सन्यास?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर ऐसी खबरे सामने या रही है की वह टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद सन्यास का ऐलान कर सकते है। उनके बाद हार्दिक पांड्या इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते है।वेस्टइंडीज एवं अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में हार्दिक पांड्या को बतौर उपकप्तान चुना गया है। ऐसी खबरें भी सामने आई है की रोहित शर्मा के साथ-साथ टीम के मुख्य चयनकर्ता हार्दिक के चयन के पक्ष में नहीं थे लेकिन ऊपरी दबाव के कारण उन्हे टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह दी।
रोहित शर्मा का फार्म बना चिंता का विषय
टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मौजूदा फार्म चिंता का विषय बना हुआ है,आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हुए पिछली 6 पारियों में उनके बल्ले से केवल 52 रन निकले है। ऐसे में फैंस यह उम्मीद कर रहे है की आईपीएल 2024 के अपने अंतिम मैच में अपने बल्ले से कमाल कर टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले फार्म में लौट सकते है।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: इस बड़ी वजह के चलते RCB vs CSK मैच पर मंडराया संकट, अगर रद्द हुआ मैच तो प्लेऑफ की रेस से बाहर होगी यह टीम
टी20 विश्व कप में बल्ले से कर सकते है कमाल
भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पिछली कुछ पारियों को छोड़ दें तो उनका हालिया फार्म बेहतरीन रहा है। उन्होंने विश्व कप 2023 में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी,उसके बाद अफगानिस्तान के विरुद्ध टी20 सीरीज में शतकीय पारी खेलकर अपने बेहतरीन फार्म का प्रदर्शन किया था। वहीं भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान भी दो शतकीय पारी खेली थी,जबकि आईपीएल 2024 के शुरुआती चरण में चेन्नई के विरुद्ध एक शानदार शतक लगाया था। ऐसा माना जा रहा है की वह टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कमाल करेंगे।
यह भी पढ़ें : WATCH: कपड़े उतारने के बाद डैमेज कंट्रोल की कोशिशों में जुटे संजीव गोयनका, KL Rahul को डिनर पर किया इनवाइट