Rohit Sharma Ne Kaise Ghataya 10 Kg Weight
Rohit Sharma ne kaise ghataya 10 KG weight

 Rohit Sharma: टी20, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब वनडे टीम की कप्तानी जाने के बाद रोहित शर्मा टॉक ऑफ द टाउन बन गए हैं. बेशक से रोहित (Rohit Sharma) अब टीम इंडिया के कप्तान नहीं रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में उन्हें जगह दी गई है. वहीं, वनडे की कप्तानी छिनने के बाद रोहित शर्मा पहली बार पब्लिकली सामने आए हैं.

इस दौरान उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई हैरान रह गया है. बता दें कि 38 साल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 10 किलो वजन घटाकर फैट टू फिट हो गए हैं. आइए तो जानते हैं आखिर इतने कम समय में हिटमैन ने 10 किलो वजन कैसे घटाया और क्या है उनका डाइट प्लान?

सुबह 7 बजे

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी सुबह की शुरूआत 7 बजे से करते हैं. उठते ही वदह 6 भिगो हुए बादाम, स्प्राउट्स का सलाद और ताजा जूस लेते हैं.

सुबह 9.30

सुबह का नाश्ता रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 9.30 बजे करीब करते हैं. इस दौरान वह हल्का ही ब्रेकफास्ट लेते हैं. जिसमें ओट्स के साथ फल और एक गिलास दूध होता है.

सुबह 11.30

मिड स्नेक्स में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक चिल्ला, दही और साथ में नारियल पानी लेते हैं.दोपहर

1:30 बजे

लंच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भरपेट खाते हैं. इस दौरान वह प्रोटीन और कार्ब्स की मात्रा को ध्यान में रखकर सब्ज़ियों की करी, दाल, चावल और सलाद लंच में खाना पसंद करते हैं.

शाम 4:30

इवनिंग स्नैक्स में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फ्रूट स्मूदी, ड्राई फ्रूट्स खाते हैं.

शाम 7:30

डिनर में 7.30 बजे पनीर के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सब्ज़ियां, पुलाव, वेजिटेबल सूप लेते हैं.

रात 9.30

रात को सोने से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक गिलास दूध के साथ मिक्स नट्स लेना पसंद करते हैं.

Rohit Sharma को देख हैरान हुए फैंस

रोहित शर्मा 10 किलो वजन घटाकर कैसे हुए फैट टू फिट? जानें पूरा डाइट प्लान 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कड़ी हाइट से ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अपना 10 किलो वजन कम कर लिया है. हाल ही में अभिषेक नायर के साथ एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि, ‘10000 ग्राम कम करने के बाद, हम पुश करते रहेंगे। रोहित शर्मा इस फोटो में काफी फिट दिख रहे हैं. अब उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस भी हैरान रह गए हैं.

ये भी पढ़ें: जब रोहित शर्मा कहेंगे वनडे क्रिकेट को अलविदा, ये तीन खिलाड़ी बन सकते हैं Team India के नए ओपनर

टेस्ट के बाद अब वनडे से भी संन्यास लेंगे Rohit Sharma? सामने आई आखिरी तारीख

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...