Rohit-Sharma-Neglect-Forced-These-2-Promising-Batsmen-To-Retire
Rohit Sharma

एक कप्तान टीम में काफी कुछ तय करता है. किसे खेलना है या नहीं यह भी कप्तान के हाथ मे होता है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कप्तानी में कई खिलाड़ियों का भविष्य संवारने का काम किया है, जिन्हें एक नया मुकाम हासिल हुआ. मगर इस बीच रोहित शर्मा ने 2 खिलाड़ियों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया, जो भारत के एक मजबूत स्तंभ माने जाते थे. इन खिलाड़ियों ने वापसी की काफी उम्मीद लगाई, लेकिन रोहित ने इन्हें किसी भी मैच या सीरीज में टीम इंडिया में आने का दोबारा मौका नहीं दिया.

Rohit Sharma ने इन 2 होनहार को संन्यास लेने पर किया मजबूर

Rohit Sharma

हम टीम इंडिया के जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे हैं, जो कभी टेस्ट क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज माने जाते थे. रोहित शर्मा के कप्तानी में खिलाड़ियों के करियर पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया. इन खिलाड़ियों ने कई दफा घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम में वापसी की उम्मीद जरूर लगाई लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इन्हें कभी मौका देने के बारे में नहीं सोचा.

इससे पहले जब विराट कोहली टीम के कप्तान थे तो पुजारा और रहाणे को हमेशा टेस्ट टीम में लगातार मौके मिलते रहे लेकिन रोहित के कप्तान बनते ही इन खिलाड़ियों की उल्टी गिनती शुरू हो गई.

जल्द भेजने वाले हैं अपना रिजाइन लेटर

Rohit Sharma

इन दोनों खिलाड़ियों ने देश और विदेश में कई दफा कमाल का खेल दिखाकर अपने आप को जरूर साबित किया है, लेकिन ऐसा लगता है उनके लिए वापसी के सारे दरवाजे बंद हो चुके हैं. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को जब भी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए कभी भी मैनेजमेंट को निराश नहीं किया. इसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को मौके नहीं मिल रहे हैं. रोहित (Rohit Sharma) केवल उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देते नजर आते हैं जो उनके फेवरेट है.

भारत के लिए कर चुके हैं कमाल का प्रदर्शन

चेतेश्वर पुजारा के अगर प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया के लिए खेलते हुए उन्होंने 103 टेस्ट मैच में 7195 रन बनाएं जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक है. वही अजिंक रहाणे का प्रदर्शन भी शानदार है जिन्होंने 85 टेस्ट मैचो में 5077 रन बनाने का काम किया है. इस दौरान रहाणे ने 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं जहां इन दोनों होनहार खिलाड़ियों को अब केवल घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए देखा जाता है.

Read Also: फिर खुले पृथ्वी शॉ की किस्मत के दरवाजे, राहुल द्रविड़ की मदद से मिली आईपीएल 2025 में एंट्री