Vijay Hazare Trophy: भारतीय घरेलू क्रिकेट में इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का रोमांच जारी है। विजय हजारे ट्रॉफी भारत का प्रमुख घरेलू वनडे टूर्नामेंट है, जिसमें देश के उभरते खिलाड़ियों के साथ-साथ कई बार सीनियर स्टार खिलाड़ी भी हिस्सा लेते है। साल 2025-26 सीजन में जब भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उतरे, तो हर किसी के जहन में एक ही सवाल था कि आखिर इतने बड़े सितारों को इस घरेलू टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई कितनी सैलरी देती है? आइए जानते है…..
अनुभव के आधार पर दी जाती है मैच फीस

दअरसल, बीसीसीआई के नियम सभी खिलाड़ियों के लिए एक जैसे हैं, चाहे खिलाड़ी रोहित- विराट जैसा सुपरस्टार हो या कोई डेब्यूटेंट। बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट (Vijay Hazare Trophy) में खिलाड़ियों को उनकी लोकप्रियता या अंतरराष्ट्रीय रुतबे के आधार पर नहीं, बल्कि उनके लिस्ट-ए मैचों के अनुभव के आधार पर मैच फीस देती है।
यह भी पढ़ें: किस्मत के धनी हैं ये 3 इंडियन क्रिकेटर्स, दौलत और प्यार में हैं मालामाल
बीसीसीआई का सैलरी स्ट्रक्चर
विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में खिलाड़ियों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है, जिसमें सीनियर खिलाड़ी, मिड-लेवल खिलाड़ी और जूनियर खिलाड़ियों में बांटा गया है।
1. सीनियर खिलाड़ी (41 या उससे अधिक लिस्ट-ए मैच)
- प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ी: ₹60,000 प्रति मैच
- रिजर्व खिलाड़ी: ₹30,000 प्रति मैच
2. मिड-लेवल खिलाड़ी (21–40 लिस्ट-ए मैच)
- प्लेइंग इलेवन: ₹50,000 प्रति मैच
- रिजर्व: ₹25,000 प्रति मैच
3. जूनियर/नए खिलाड़ी (0–20 लिस्ट-ए मैच)
- प्लेइंग इलेवन: ₹40,000 प्रति मैच
- रिजर्व: ₹20,000 प्रति मैच
रोहित शर्मा, विराट कोहली को कितनी सैलरी
आपको बता दें, रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही सीनियर खिलाड़ी है, और दोनों 40 से ज्यादा लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं, इसलिए वे सीनियर श्रेणी में आते हैं। इसका मतलब है कि उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में प्रति मैच ₹60,000 की मैच फीस मिलती है। अगर वे दो मैच खेलते हैं, तो कुल कमाई होती है ₹1.20 लाख।
मैच फीस के अलावा खिलाड़ियों को डेली अलाउंस, यात्रा और होटल की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही मैन ऑफ द मैच बनने पर अलग से बोनस राशि भी दी जाती है। हालांकि, यह रकम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या आईपीएल की तुलना में काफी कम होती है।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W..’ वेस्टइंडीज ने वनडे क्रिकेट को किया शर्मसार, 18 रन पर बंध गया बोरिया बिस्तर
