Rohit-Sharma-Out-Of-Bangladesh-Odi-Series

Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट टीम अगस्त में बांग्लादेश के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है, लेकिन इस दौरे से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो वनडे टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा रहा है, जिसने अपने हाल के प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता से सभी को प्रभावित किया है।

बांग्लादेश ODI सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे Rohit Sharma

दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैमस्ट्रिंग समस्या पिछले पांच वर्षों से उनकी परफॉर्मेंस को प्रभावित कर रही है। माना जा रहा है कि रोहित इस समस्या से निजात के लिए सर्जरी करवाने की योजना बना रहे हैं, ताकि वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट हो सकें।

बांग्लादेश के खिलाफ यह वनडे सीरीज भारत के लिए सिर्फ एक द्विपक्षीय मुकाबला नहीं बल्कि 2027 वर्ल्ड कप की तैयारियों का हिस्सा मानी जा रही है। ऐसे में बीसीसीआई का हर फैसला भविष्य को ध्यान में रखकर ही लिया जा रहा है। अय्यर को कप्तानी देना इसी दिशा में एक अहम कदम हो सकता है।

यह भी पढ़ें-रोहित शर्मा की वनडे विदाई की डेट आई सामने, जानिए कब होंगे आप उनकी आखिरी पारी के गवाह….

रोहित की अनुपस्थिति मे श्रेयस अय्यर होंगे कप्तान

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी जा सकती है। अय्यर अब तक भारत के लिए 70 वनडे मैचों में 2845 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 17 अर्धशतक भी जड़े हैं।

श्रेयस अय्यर का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 128 रन है। मैदान पर उनकी रणनीतिक समझ और ठोस बल्लेबाजी उन्हें नेतृत्व के लिए एक उपयुक्त विकल्प बनाती है। उन्होंने अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के फाइनल में भी पहुंचाया था।

बीसीसीआई जल्द कर सकती है घोषणा

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी की स्थिति में बीसीसीआई को जल्दी ही कप्तानी को लेकर घोषणा करनी पड़ सकती है। अय्यर के अलावा कुछ अन्य विकल्पों पर भी चर्चा हो सकती है, लेकिन वर्तमान फॉर्म और अनुभव को देखते हुए अय्यर का नाम सबसे ऊपर है।

श्रेयस अय्यर ने ना सिर्फ बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है, बल्कि कप्तानी में भी मैच दर मैच सुधार दिखाया है। उन्होंने टीम को मुश्किल हालात से उबारने की आदत बना ली है। यही कारण है कि वह युवाओं के बीच भी एक भरोसेमंद लीडर के रूप में उभरे हैं।

यह भी पढ़ें-आईपीएल स्टार Tilak Varma ने लिया बड़ा फैसला, भारत छोड़ इंग्लैंड में खेलेंगे क्रिकेट

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...