इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा, ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया में रिप्लेस

Rohit Sharma: भारतीय टीम को इसी साल इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरान मेजबान और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। WTC 2025-27 के चक्र के तहत यह भारत की पहली टेस्ट सीरीज होगी। इन सब के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हिटमैन इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट दौरे से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह भारतीय चयनकर्ता किसी अन्य खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन हैं वो खिलाड़ी जो रोहित शर्मा को करेगा रिप्लेस….

इंग्लैंड सीरीज से बाहर होंगे Rohit Sharma!

Team India
Team India

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का हालिया प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। पिछले साल इस फॉर्मेट में रोहित लगातार संघर्ष करते दिखे। उनकी कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम को कई शर्मनाक रिकॉर्ड का सामना करना पड़ा। ऐसा माना जा रहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी में बदलाव हो सकते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस सीरीज से रोहित शर्मा बाहर हो सकते हैं।

अगर ऐसा होता है तो उनकी जगह स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टीम की कमान संभाल सकते हैं। राहुल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इससे पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया था। ऐसे में माना जा रह है कि मैनेजमेंट इंग्लैंड दौरे पर उनपर भरोसा जाता सकता है।

यह भी पढ़ें: LSG ने घोषित की अपनी खतरनाक प्लेइंग XI ! पंत करेंगे ओपनिंग, मयंक यादव का हुआ कमैबक

ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Team India
Team India

अगर रोहित इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होते हैं। तो उनकी जगह सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम (Team India) में शामिल किया जा सकता है। घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को पिछले लम्बे समय से टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। 29 वर्षीय इस खिलाड़ी को कई बार भारत की स्क्वाड में शामिल किया गया है, लेकिन अब तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है। आपको बता दें, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास में अब तक 101 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27 शतकों और 29 अर्धशतक की मदद से 7674 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: होली के मौके पर टीम इंडिया में आई शोक की लहर, दिग्गज क्रिकेटर ने अचानक तोड़ा दम