Rohit Sharma Out Of England Tour
Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हिस्सा नहीं ले रहे हैं। खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया है। इतना ही नहीं हिटमैन से जुडी कुछ चिंताजनक मीडिया रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं, जिसके तहत उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे खत्म होते ही कप्तानी के पद से बर्खास्त किया जा सकता है। आइये इस मामले पर विस्तार से प्रकाश डालते हैं।

Rohit Sharma को लगा झटका

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बतौर कप्तान और बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। भारत ने उनकी गैरमौजूदगी में पहला मुकाबला अपने नाम किया था। मगर इसके बाद रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया को शेष तीन में से दो मैचों में हार झेलनी पड़ी, जबकि एक ड्रॉ रहा। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए भी वे पिछली 5 पारियों में उनका बेस्ट स्कोर 10 रन है। ऐसे में पूरी संभावना है कि बीजीटी खत्म होने के साथ ही हिटमैन को कप्तानी से हटाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: जेल की हवा खाने के बाद भी नहीं सुधरा शाहरूख खाल का लाल आर्यन, शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए VIDEO वायरल

यह खिलाड़ी संभालेंगे कमान

Team India
Team India

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत को अगली टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। इस दौरे पर टीम इंडिया अपने नए कप्तान और उपकप्तान के साथ मैदान पर उतर सकती है। फिलहाल रोहित (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह भारतीय खेमे की अगुवाई करते हैं। मगर उन्हें फुल टाइम कप्तान नियुक्त करना काफी मुश्किल है। ऐसे में वर्तमान भारतीय टीम में अगले टेस्ट कप्तान के दो प्रबल दावेदार ऋषभ पंत और शुभमन गिल हैं।

इंग्लैंड दौरा होगा चुनौती

Team India
Team India

टेस्ट क्रिकेट के पिछले कुछ समय में प्रदर्शन को आधार मानें तो ऋषभ पंत अगले कप्तान बन सकते हैं, जबकि शुभमन गिल को उनका डिप्टी नियुक्त किया जा सकता है। पंत विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और खेल को काफी अच्छी तरह से समझते हैं। ऐसे में इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) से पहले उन्हें रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि, भारत लम्बे समय से अंग्रेजों के घर में कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं जीता है। ऐसे में यह ऋषभ पंत और टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती होगी।