Rohit Sharma Out Of Playing Xi Of Adelaide Test!
Adelaide Test

Adelaide Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1 – 0 से आगे है। अब दोनों देशों के बीच दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। यह डे नाईट मुकाबला होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा। टीम इंडिया का एडिलेड (Adelaide Test) में पिंक बॉल का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। ऐसे में भारतीय खेमे को कंगारुओं को यहां चित करने के लिए अपना पूरा जोर लगाना होगा। इसी क्रम में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

प्लेइंग XI में होगा बदलाव –

Team India
Team India

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा हिस्सा नहीं ले पाए थे। अपने बेटे के जन्म के चलते वे देर से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। वहीं, स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल भी चोट के चलते पर्थ टेस्ट के दौरान बेंच पर नजर आए थे। हालांकि, अब एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) से पहले दोनों खिलाड़ी धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मगर इसके बावजूद हिटमैन का ओपनिंग करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। उनके स्थान पर भारत पर्थ टेस्ट की ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतर सकता है।

यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, राहुल-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो इस नंबर पर खेलेंगे रोहित

ये दोनों दिग्गज करेंगे ओपनिंग

Team India
Team India

एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ वार्मअप मैच खेला था, जिसमें रोहित शर्मा के स्थान पर यशस्वी जायसवाल के साथ एक बार फिर केएल राहुल ने पारी का आगाज किया। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दूसरे टेस्ट में भी राहुल और जायसवाल ही ओपनिंग करते हुए नजर आएँगे। दोनों ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में भारत के लिए मैच जिताऊ 200 रन की मजबूत साझेदारी की थी।

गेंदबाजी अटैक में भी बदलाव?

Team India
Team India

कप्तान रोहित शर्मा अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुए पांचवें या छठे स्थान पर आ सकते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी अटैक में भी बदलाव की संभावना काफी कम नजर आ रही है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा की तिकड़ी पहले टेस्ट में कारगर साबित हुई। इसके अलावा नितीश कुमार रेड्डी ने भी उनका अच्छा साथ दिया। ऐसे में टीम मैनेजमेंट विनिंग कॉम्बिनेशन से ज्यादा छेड़ छाड़ नहीं करना चाहेगा।

भारत की संभावित प्लेइंग XI –

Team India
Team India

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया की B स्क्वाड, वैभव सूर्यवशीं समेत 15 युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

"