चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ खेलना है जिससे पहले माना जा रहा है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और कप्तान रोहित शर्मा इस मैच से बाहर रह सकते हैं. आपको बता दे की कप्तान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग चोट से अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं.
यही वजह है कि न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ होने वाले मैच में उनके खेलने को लेकर अभी भी सस्पेंस बढ़कर आ रहे हैं अगर वह इस मैच में हिस्सा नहीं लेते हैं तो भारत को एक नया ओपनिंग कांबिनेशन देखने को मिल सकता है
IND vs NZ: राहुल और गिल करेंगे ओपनिंग
अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होते हैं तो केएल राहुल को शुभ्मन गिल के साथ ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. आपको बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी में ये पहली बार होगा जब शुभ्मन गिल के साथ केएल राहुल ओपनिंग करेंगे. इससे पहले दोनों मैंचो में रोहित शर्मा ने गिल के साथ ओपनिंग की है.
आपको बता दे कि दोनों टीमें ग्रुप ए का हिस्सा है और मौजूदा समय में कीवी टीम के पास चार अंक है और वह ग्रुप ए में टेबल टॉपर है. जबकि टीम इंडिया भी चार अंक के साथ दूसरे नंबर पर है, क्योंकि भारत का नेट रन रेट न्यूजीलैंड से कम है. ऐसे में अगर टीम इंडिया को टेबल टॉपर बनना है तो हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा.
अर्शदीप और ऋषभ की होगी एंट्री
न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) अर्शदीप की भी टीम में एंट्री हो सकती है क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी को दर्द में देखा गया था जिस कारण उन्हें आराम देने के बारे में सोचा जा सकता है.
इसके अलावा अगर केएल राहुल शुभ्मन गिल के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे तो विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत की टीम में एंट्री हो सकती है जिन्हें अभी तक शुरुआती दो मैचों से बाहर रखा गया जिन्हें अब हाथ खोलकर न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा.
IND vs NZ: खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभ्मन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, हर्षित राणा.
डिस्क्लेमर- यह लेखक की नीजी राय है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए अभी टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है.