Rohit-Sharma-Out-Of-Visakhapatnam-Test-Now-These-2-Players-Will-Open-Ind-Vs-Eng-2Nd-Test-Match

Rohit Sharma: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 28 रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने इस मैच की शुरुआत काफी अच्छी की थी और आखिरी पारी में उन्हें 231 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन भारतीय बल्लेबाज केवल 202 रन के स्कोर पर सिमट गए।

अब अगला मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाना है और इस मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टीम में रोल बदला जा सकता है। उनके स्थान पर एक युवा जोड़ी को पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है।

Rohit Sharma को नहीं मिलेगा ओपनिंग का मौका!

Rohit Sharma
Rohit Sharma

विशाखापत्तनम टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक बोल्ड स्टेटमेंट देते हुए कहा है कि अगले मैच में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को भारतीय पारी का आगाज करना चाहिए। वहीं, उन्होंने रोहित (Rohit Sharma) को नंबर तीन पर खेलने की सलाह ही है। वसीम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा,

“मेरी राय में दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करनी चाहिए और रोहित को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। अपनी बल्लेबाजी का इंतजार करने से शुभमन को मदद नहीं मिल रही है, बेहतर होगा कि वह पारी की शुरुआत करें। रोहित स्पिन को बहुत अच्छे से खेलते हैं, इसलिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने पर उन्हें ज्यादा चिंता नहीं होनी चाहिए।”

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की उल्टी गिनती हुई शुरू, भरी जवानी में अब संन्यास के अलावा नहीं बचा कोई चारा 

लगातार फ्लॉप हो रहे हैं शुभमन गिल

Shubman Gill
Shubman Gill

आपको बता दें कि शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में आखिरी बार पिछले साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में, वेस्टइंडीज दौरे पर और फिर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी वे फ्लॉप साबित हुए।

वहीं, अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन ने पहली पारी में केवल 23 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में तो वो अपना खाता भी नहीं खोल सके।

यह भी पढ़ें : अकेले 100 के बराबर है ये एक खिलाड़ी, टीम इंडिया को हर मैच जीताने का रखता है दम, लेकिन अगरकर-द्रविड़ चाहकर भी नहीं देंगे मौका

"