Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर 8 चरण का अपना आखिरी मैच एक-दूसरे के खिलाफ सेंट लुसिया के मैदान पर खेल रहे हैं। इस मैच में कंगारुओं ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन यह उनकी बड़ी भूल साबित हुई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए हैं। उन्होंने महज 41 गेंदों पर 92 रन की आतिशी पारी खेली।

Rohit Sharma ने उड़ाया गर्दा

Rohit Sharma
Rohit Sharma

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को पहला झटका जल्दी लग गया था। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। मगर रोहित ने इस विकेट का दबाव नहीं आने दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बताया कि क्यों उन्हें हिटमैन बुलाया जाता है।

रोहित (Rohit Sharma) ने महज 19 गेंदों पर 5 छक्कों और 4 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सबसे तेज फिफ्टी है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में भी यह सबसे तेज अर्धशतक है।

यह भी पढ़ें : रोहित-विराट के संन्यास लेते ही बदल जाएगी पूरी टीम इंडिया, फिर ये 3 युवा खिलाड़ी बनेंगे क्रिकेट का नया चेहरा

Rohit Sharma ने पूरे किए 200 छक्के

Rohit Sharma
Rohit Sharma

आपको बता दें कि अपनी इस ताबड़तोड़ पारी की मदद से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वे टी20 इंटरनेशनल में 200 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 157 मैचों की 149 पारियों में 203 छक्के जड़ दिए हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं, जिनके नाम 122 मैचों में 173 छक्के दर्ज हैं।

शतक से चुके हिटमैन

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। लग रहा था कि वे अपने शतक पूरा कर लेंगे। मगर दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका। वे 92 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी पारी के दौरान रोहित ने 8 छक्के और 7 चौके लगाए। उन्हें पारी के 12वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने क्लीन बोल्ड कर दिया। हालांकि, आउट होने से पहले कप्तान से अगले बल्लेबाजों के लिए बढ़िया मंच तैयार कर दिया है। भारत का स्कोर 13 ओवर के बाद 142/3 है। शिवम दुबे 13 (8) और सूर्यकुमार यादव 19 (10) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : हरभजन सिंह ने ट्रोलर्स को सिखाया सबक, कहा ‘अच्छा हुआ कहीं और खून नहीं निकला’, आप भी देखिए पोस्ट

"