Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया ने शनिवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 चरण का अपना दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला। इस मुकाबले को रोहित एंड कम्पनी ने 50 रन से एकतरफा अंदाज में अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही वर्ल्ड कप में भारत का विजय अभियान जारी है। इस मैच को जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश नजर आए। उन्होंने टीम की जमकर तारीफ की और आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखने की बात कही।

क्या बोले Rohit Sharma?

Rohit Sharma
Rohit Sharma

बांग्लादेश को रौंदने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,

“हम जानते हैं कि हमसे क्या अपेक्षा की जाती है, हमें क्या करने की जरुरत है और हमें कैसे खेलना है। हमने परिस्थितियों के अनुरूप खुद को ढाल लिया है, कुछ चीजे हैं, जिन्हें आपको ध्यान में रखना होगा। आज हम बल्ले से अच्छे थे। इसके बाद गेंद के साथ भी परिस्थितियों का अच्छी तरह से उपयोग किया।”

“सभी आठ बल्लेबाजों को अपनी भूमिका निभानी होगी। हमारा बल्लेबाजी क्रम का शीर्ष स्कोर 50 था, और फिर भी हमें 196 रन मिले। टी20 में आपको अर्द्धशतक और शतक की जरूरत नहीं है, मायने यह रखता है कि आप विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर कितना दबाव डालते हैं। हम इसी तरह खेलना चाहते हैं, इसी तरह हम आगे भी खेलने के लिए खुद को प्रोत्साहित करना चाहते हैं।”

यह भी पढ़ें : अरबों का मालिक होने के बाद भी मुकेश अंबानी ने लड़की को दिया धोखा, लाखों का लगाया चूना

Rohit Sharma ने की हार्दिक की तारीफ

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हिटमैन (Rohit Sharma) ने हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की और कहा कि वे टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा,

“हार्दिक ने अच्छी बल्लेबाजी की, जिस तरह से आज उन्होंने खेला, उससे हमें बहुत मदद मिलती है। टॉप पांच बल्लेबाजों द्वारा मंच तैयार करने के बाद हम अच्छा अंत करना चाहते थे। हम सभी जानते हैं कि वह (हार्दिक) क्या कर सकता हैं और आज का दिन इसका बढ़िया उदाहरण था। वह बल्ले और गेंद से हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।”

ऐसा रहा मैच का हाल

Hardik Pandya
Hardik Pandya

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196/5 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन की सबसे बड़ी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, बांग्लादेश की टीम इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में महज 146/8 रन बना सकी। इस तरह टीम इंडिया ने मुकाबला 50 रन से अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें : ‘तुम भी पर्चा दिखा…..’ पाकिस्तान की संसद में भी हुई बाबर आज़म की थू-थू, दिग्गज नेता ने सरेआम उड़ाया मजाक

"