Rohit Sharma Rahul Dravid: रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ (Rohit Sharma Rahul Dravid) की जोड़ी अभी भारतीय क्रिकेट टीम को लीड कर रही है और उनके अंदर टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम ने इन दोनो के नेतृव में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और द्विपक्षीय श्रृंखला में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। हालांकि अभी इन दोनों की जोड़ी भी कोई आइसीसी ट्रॉफी नही जीत पाई है। रोहित शर्मा को विराट कोहली के बनफ तीनो फ़ॉर्मेट की कप्तानी मिली थी वही राहुल द्रविड़ रेवई शास्त्री के बाद टीम के कप्तान बने है। हालांकि इन दोनों के नेतृव में कुछ ख़िलाड़ी नज़रंदाज़ हो रहे है और इस आर्टिकल में हम उनके बारे में जानेंगे।
1. शिखर धवन

इस लिस्ट में पहला नाम शिखर धवन का है जो कुछ समय तक भारत के वनडे टीम के कप्तान भी थे लेकिन उसके बाद से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और तब से ही वो टीम से लगातार बाहर चल रहे है। उन्हें रोहित और राहुल (Rohit & Dravid) के नेतृव में टीम में मौके नही मिल रहे है लेकिन आईपीएल और अन्य मुकाबलो में अच्छा प्रदर्शन करके वो अपनी काबलियत दिखा रहे है और काफी फैन्स के भी मानना है कि उन्हें मौका मिलना चाहिए।