4. मोहम्मद शमी

भारत के सबसे खतरनाक तेज़ गेंदबाज़ों में से एक मोहम्माद शमी को भी वाइट बॉल फ़ॉर्मेट में लगातार मौके नही मिल रहे है। वो टेस्ट टीम के रेगुलर सदस्य है लेकिन सेलेक्शन कमिटी के मानना है कि वो वाइट फ़ॉर्मेट के लिए सही नही है और उन्हें सबसे लंबे फ़ॉर्मेट पंर ही ध्यान देना चाहिए। हालांकि वो छोटे फॉरमेट में भी अपनी काबलियत को लगातार दिखा रहे है।