Rohit Sharma : विराट कोहली के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले 2 सालों से कप्तानी संभालते आ रहे हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में अभी तक भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। सिर्फ बड़े टूर्नामेंट में ही नहीं बल्कि टीम संयोजन के मामले में भी रोहित शर्मा के ऊपर लगातार सवालिया निशान उठाए जाते रहे हैं। दरअसल रोहित शर्मा ज्यादातर अपने दोस्तों को ही भारतीय टीम में मौका देते हैं। आइए मिलाते हैं उन तीन होनहार खिलाड़ियों से जिन्हें रोहित शर्मा अपनी टीम में मौका नहीं देना चाहते हैं और उनका करियर समाप्त करने पर तुले हुए है।
संजू सैमसन
भारतीय टीम के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक संजू सैमसन को रोहित शर्मा बिल्कुल भी टीम में नहीं देखना चाहते हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बार-बार अपनी टीम में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मौका दिए जा रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में भी रोहित शर्मा ने संजू सैमसन को बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसकी वजह से ही लोग रोहित शर्मा की कप्तानी से बिल्कुल खुश नजर नहीं आ रहे हैं। संजू सैमसन पिछले 8 सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय है। लेकिन इस दौरान उन्हें सिर्फ 11 एकदिवसीय और 17 टी20 मुकाबले में खेलने का मौका मिला है।
अक्षर पटेल
भारतीय टीम को इस समय मध्यक्रम में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की सख्त जरूरत है। ऐसे में अक्षर पटेल भारतीय टीम की इस कमी को पूरा कर सकते हैं। लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अक्षर पटेल को टीम में शामिल करने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। टेस्ट मुकाबलों में तो अक्षर पटेल को वह टीम में शामिल करते हैं। लेकिन एकदिवसीय मुकाबला शुरू होते ही टीम में उनका नामोनिशान तक नहीं होता है।
ऋतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड के पास काफी प्रतिभा है। लेकिन इस प्रतिभा को भी रोहित शर्मा अपनी टीम में मौका नहीं दे रहे हैं। उनकी जगह पर वह शुभमन गिल और ईशान किशन से लगातार सलामी बल्लेबाजी करवा रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड को पिछले 2 सालों से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नजरअंदाज करते आ रहे हैं। जिसकी वजह से ही इस खिलाड़ी को भी अपने करियर को लेकर बड़ा कदम उठाना पड़ सकता है।
ये भी पढ़े : एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय घटिया टीम, पृथ्वी शॉ कप्तान, तो इन 9 फ्लॉप खिलाड़ियों को मिला मौका
शिखर धवन और नितीश राणा को पंजाब और KKR ने कप्तानी से हटाया, अब ये 2 खिलाड़ी होंगे नए कप्तान