Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का आखिरी मुकाबला शुक्रवार 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में बने रहने और बीजीटी रिटेन करने के लिए यह मैच जीतना जरुरी है। इसी क्रम में खबर आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिडनी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं और उनके स्थान पर एक युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं Rohit Sharma
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा किसी बुरे सपने की तरह गुजरा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 5 पारियों में क्रमशः 3, 6, 10, 3 और 9 रन बनाए हैं। इससे पहले घरेलू सरजमीं पर उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चार पारियों में 42 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में कुल 91 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ने के बाद रोहित ने केएल राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने दिया और खुद नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। ब्रिस्बेन में भी उन्होंने यह प्रयोग किया, लेकिन दो बार फेल होने के बाद मेलबर्न टेस्ट के लिए वे ओपनिंग करने उतरे। मगर इस बार भी परिणाम निराशाजनक रहा।
यह भी पढ़ें: जेल की हवा खाने के बाद भी नहीं सुधरा शाहरूख खाल का लाल आर्यन, शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए VIDEO वायरल
यह खिलाड़ी लेगा जगह
मेलबर्न टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ओपन करने से केएल राहुल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ी। मगर अब सिडनी टेस्ट के लिए रोहित शर्मा बाहर होते हैं, तो राहुल एक बार फिर यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करते नजर आएंगे और शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन में वापसी करते हुए नंबर 3 बैटिंग करते दिखाई दे सकते हैं। जबकि शेष टीम में बदलाव किया जाना काफी मुश्किल है।
जस्सी संभालेंगे कमान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट के दौरान कप्तानी करेंगे। उन्होंने श्रृंखला के लिए पहले मुकाबले में भी टीम इंडिया की अगुवाई की थी और इसमें भारत को 295 रन से शानदार जीत भी मिली। ऐसे में अगर जस्सी एक बार फिर टीम इंडिया को जीत दिलाते हैं, तो श्रृंखला 2 – 2 से बराबरी पर समाप्त होगी और भारत बीजीटी रिटेन करने में सफल रहेगा।