Rohit Sharma Ruled Out Of New Zealand Series
Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है। कीवी टीम के खिलाफ इस घरेलू श्रृंखला के लिए शुक्रवार को बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया। मगर इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह एक अन्य खूंखार खिलाड़ी को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है।

Rohit Sharma हुए बाहर

Rohit Sharma
Rohit Sharma

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला मुकाबला मिस कर सकते हैं। मगर अब बताया जा रहा है कि उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना भी तय नहीं है। यही वजह है कि चयनकर्ताओं ने जसप्रीत बुमराह को इस श्रृंखला के लिए उपकप्तान नियुक्त किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा की पत्नी रितिका गर्भवती हैं और जल्द ही उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है।

यह भी पढ़ें:  न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए घोषित हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI, कोहली-सरफराज-केएल राहुल को किया बाहर

यह खिलाड़ी लेगा जगह

Abhimanyu Easwaran
Abhimanyu Easwaran

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। वे यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर भारतीय का आगाज कर सकते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने हाल ही में ईरानी कप और दिलीप ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया था, जो उन्हें हिटमैन का पहला विकल्प बनाता है। मगर देखना यह होगा कि क्या टीम मैनेजमेंट उन्हें सीधे प्लेइंग इलेवन में जगह देगा या स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों को वरीयता दी जाएगी।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

Abhimanyu Easwaran
Abhimanyu Easwaran

29 साल के अभिमन्यु ईश्वरन ने ने ईरानी कप में 191 रन की शानदार पारी खेली, जबकि दिलीप ट्रॉफी में उन्होंने 116 और 157* की दो बेहतरीन इनिंग्स खेली। वहीं, उनके ओवरऑल रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक खेले 98 फर्स्ट क्लास मैचों में 49.38 की औसत से 7506 रन बनाए हैं, जिसमें 26 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा लिस्ट A में भी अभिमन्यु का रिकॉर्ड काफी बढ़िया है।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने 30 की उम्र में ही किया संन्यास का ऐलान! क्रिकेट छोड़ करेंगे 40 हजार की ये नौकरी

"