Rohit Sharma : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन कर रही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में की जा रही है। वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल हर एक खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। फैंस के अनुसार टीम के स्क्वाड में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है,जिसका चयन भारतीय टीम के विश्व कप 2023 के दल में नहीं होता तो उस खिलाड़ी को सन्यास लेना पड़ सकता था। आगे हम उसी खिलाड़ी के बारें में विस्तार से बातचीत करने वाले है।
इस खिलाड़ी का बचा करियर
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल हर एक खिलाड़ी ने टीम इंडिया (Team India) को जिताने में अपना योगदान दिया है। कुछ फैंस का ऐसा मानना है की टीम के वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल एक खिलाड़ी ऐसा भी है,जिसका चयन यदि टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में नहीं होता तो शायद उस खिलाड़ी का करियर समाप्त हो सकता था।
वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) है। जिनके औसत प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के वर्ल्ड कप 2023 के दल का हिस्सा बनाया गया। उसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इन्हे शुरुआती मुकाबलों में टीम के प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था।
इस वजह से मिली टीम इंडिया में जगह
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के भारतीय टीम के स्क्वाड में भारतीय क्रिकेटर शार्दूल ठाकुर तेज गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी का विकल्प देते है। शार्दूल ठाकुर का वर्ल्ड कप 2023 के टीम में चयनित होने का यही मुख्य कारण था।
शुरुआती मुकाबलों में शार्दूल ठाकुर को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी लेकिन जब हार्दिक पंड्या चोट की वजह से बाहर हुए तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव और शार्दूल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। उसके बाद शमी ने मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया और अपनी शानदार गेंदबाजी से पूरे विश्व में अपने नाम का डंका बजाया।