rohit sharma – अश्विन की जोड़ी के आगे लाचार हुई ऑस्ट्रेलिया, तो खुशी से झूमे फैंस ∼
rohit sharma: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) जारी है। सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से शुरू हुआ था। पहले दिन के खेल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम दूसरे दिन भी धमाल मचाती हुई दिखाई दे रही है। पहले दिन केएल राहुल के जल्दी आउट होने के बाद रोहित शर्मा और आर अश्विन की जोड़ी के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाज बिल्कुल ही लाचार नजर आए।
आपको बताते चलें कि मैच के दूसरे दिन भी यही सिलसिला देखने को मिला। दूसरे दिन लंच ब्रेक से पहले भले ही आर अश्विन ने अपना विकेट गवां दिया। लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा का साथ देते हुए उन्होंने अपनी पारी में कई बड़े शॉट्स भी जड़े। वहीं, अश्विन तो आउट हो गए लेकिन रोहित ने अपना शतक पूरा किया। बहरहाल, टीम इंडिया के बल्लेबाजों की इस ताबड़तोड़ बैटिंग को देख फैंस भी मजेदार रिएक्शन देने लगे हैं।
रोहित-अश्विन ने लूटी महफ़िल

9 फरवरी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया टीम को महज 177 रनों पर ही समेट दिया। जवाब में कप्तान रोहित शर्मा ने विस्फोट पारी खेल टीम को बहुत ही अच्छी शुरुआत दिलाई। हालाँकि, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल मैच के पहले दिन ही मात्र 20 रन बनाकर आउट हो गए थे।
इसके बाद गेंदबाज आर अश्विन को नाइट वॉचमैन के रूप में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए बुलाया गया था। जिसके बाद अश्विन ने कप्तान शर्मा के साथ मिलकर सारा दारोमदार अपने कंधों पर संभाला और 98 रनों की एक यादगार साझेदारी की। लेकिन, दूसरे दिन के खेल में लंच ब्रेक से पहले अश्विन ने मर्फी के हाथों अपना विकेट गंवा दिया।
उनके आउट होने के बाद क्रीज़ पर बैटिंग करने चेतेश्वर पुजारा आए, लेकिन वह तो बस 7 रन ही बना सके और माफी के गेंद पर आउट हो गए। लिहाजा लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के खोकर 151 रन बोर्ड पर लगा दिए। इसके अलावा दूसरे दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मर्फ़ी के पद पर कुल दो विकेट निकाले। लेकिन, रोहित-अश्विन की शानदार बल्लेबाजी को देख उनके फैंस भी सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन देने लगे हैं। बहरहाल, शानदार बैटिंग करते हुए रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा कर लिया है।
अश्विन-रोहित के फैंस कर रहे इन्जॉय
The happiness on the face of Rohit Sharma after reaching his century!
An innings to remember. pic.twitter.com/l8JrbeCrHT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 10, 2023