Rohit Sharma: टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म इन दिनों बेहद खराब चल रही है। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट श्रृंखलाओं में हिटमैन ने निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। इसके बाद में बीसीसीआई द्वारा जारी की गए नए दिशा निर्देशों के चलते रोहित (Rohit Sharma) रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए उतरे। मगर यहां भी उन्होंने बेहद घटिया खेल दिखाते हुए फैंस को चिंता में डाल दिया है।
रणजी में भी दिखाया खराब प्रदर्शन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गुरुवार को लगभग 10 वर्षों के बाद मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने मैदान पर उतरे। सभी को उम्मीद थी कि जम्मू कश्मीर के खिलाफ हिटमैन बड़ी पारी खेलकर आलोचकों को करार जवाब देंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ। रोहित 19 गेंदों में केवल 3 रन बनाकर ढेर हो गए। उन्हें उमर नज़ीर मीर ने चलता किया। उमर ने अब तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने आसानी ने रोहित को आउट कर सभी को हैरान कर दिया।
यह भी पढ़ें: सैफ अली खान को नहीं लगा चाकू, एक्टर ने पब्लिक स्टंट के लिए किया ड्रामा, सामने आई बड़ी सच्चाई
संन्यास लेंगे Rohit Sharma?
37 साल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में क्रमशः 3, 6, 10, 3 और 9 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं रोहित घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बेहद खराब बल्लेबाजी की। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने चार पारियों में 42 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में महज 91 रन बनाए थे। बल्लेबाज के अलावा उनकी कप्तानी भी बेहद खराब रही है। ऐसे में पूरी संभावना है कि वे जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में होगी आखिरी परीक्षा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीजीटी में मिली हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाए जाने की मांग तेज हो गयी। मगर रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई इस मामले में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद फैसला लेगी। इस आगामी मेगा इवेंट से पहले टीम इंडिया में किसी भी प्रकार का बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन अगर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है, तो रोहित शर्मा को कप्तानी से हाथ दोनों पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: पहले टी20 में इंग्लैंड को धूल चटाने के बावजूद भारत नहीं जीत पाएगा सीरीज, इस वजह से हारनी पड़ेगा श्रृंखला