Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा। इसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वाड की घोषणा काफी समय पहले कर दी थी। मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली 3 – 0 की हार से भारतीय क्रिकेट फैंस हैरान हैं और अब ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया में बड़े बदलाव की खबर सामने आ रही है।
Rohit Sharma पर लिया गया एक्शन
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी को हैरान करते हुए कहा कि शायद वे भारतीय स्क्वाड के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे। उन्होंने इसके पीछे की वजह तो नहीं बताई, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि कीवियों के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद हिटमैन के ऊपर कड़ा एक्शन लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: BGT 2024 का शेड्यूल आते ही टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, मोहम्मद सिराज हुए बाहर, ये फिसड्डी खिलाड़ी लेगा जगह
यह भी हो सकती है वजह
गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह भी कथित रूप से प्रग्नेंट हैं। उनकी डिलीवरी डेट काफी करीब आ गई है। ऐसे में कुछ क्रिकेट फैंस का मानना है कि हिटमैन का इशारा भी इसी तरफ था। वे पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनके स्थान पर अन्य भारतीय दिग्गज को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। साथ ही सलामी बल्लेबाज के रूप में भी एक अन्य खिलाड़ी को आजमाया जा सकता है।
यह खिलाड़ी संभालेगा कमान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के लिए भी उपकप्तान की भूमिका में नजर आए थे। वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन को यशस्वी जायसवाल को भारत की पारी शुरू करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: हार के बाद रोहित शर्मा का इन 3 खिलाड़ियों पर फूटा गुस्सा, दोबारा मौका ना देने की खाई कसम