Team India : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों चल रहे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए दिख रहे है। टीम इंडिया ने लीग स्टेज में नेपाल को 10 विकेट से हराया था। दुसरी ओर पाकिस्तान के साथ ग्रुप स्टेज में खेला गया मुकाबला बारिश के कारण पूरा नही हो पाया था। अब एक बार फिर सुपर-4 में टीम इंडिया और पाकिस्तान एक-दूसरे से भिड़ने को तैयार है। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा। इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बात का खुलासा किया है,की वह हर मैच से पहले दिग्गज खिलाड़ी से बात करते है और उनसे मैच से जुड़ी सलाह लेते है,आगे हम उसी खिलाड़ी के बारें में चर्चा करेंगे।
इस खिलाड़ी से बात करते है रोहित शर्मा

एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया की वह हर मैच की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से बातचीत करते है। इस बातचीत के दौरान वह अपनी टीम कांबिनेशन से लेकर विरोधी टीम की ताकत,कमजोरी समेत मैच से जुड़े हर बिंदुओं पर चर्चा करते है। दोनों खिलाड़ी हर मैच में एक-दूसरे से चर्चा करते है और एक-दूसरे को इनपुट देते रहते है। फिलहाल टीम इंडिया की नजरें चल रहे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की ट्रॉफी जीतकर सकरात्मक रूप से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में उतरना चाहेगी।
वर्ल्ड कप के लिए महत्वपूर्ण है दोनों खिलाड़ी

वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से टीम इंडिया (Team India) के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों बहुत महत्वपूर्ण है। रोहित शर्मा और विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते है। रोहित शर्मा ने 2019 के वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है,वह वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन और शतक लगाने वाले खिलाड़ी थे। रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था की उनकी कोशिशें अपने घर में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में भी बेहतर प्रदर्शन करने पर होगी।