rohit sharma : इस साल के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर एक बार फिर टीम इंडिया ने समपूर्ण दबदबा कायम करते हुए श्रंखला पर कब्जा जमा लिया। अहमदाबाद में चल रहा अंतिम टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने कंगारुओं को 2-1 से रौंद डाला। टीम इंडिया ने इस खास जीत का जश्न भी काफी खास अंदाज में मनाया। टीम इंडिया इसके साथ WTC के भी फाइनल में पहुंच गई है और खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही उतरेगी। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया। साथ ही मैच के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली की सेहत को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है।
“अफवाहों पर ध्यान मत..”
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेला जा रहा अंतिम टेस्ट ड्रॉ पर छूटा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के लिए सीरीज जीतने के लिहाज से यह मैच बेहद महत्वपूर्ण था। ऐसे में टीम के मैच विनर खिलाड़ी विराट कोहली ने विराट पारी खेली और अपनी टीम को संकट से उबारने के साथ एक मजबूत स्ठिति में पहुंचाया। हालांकि बाद में ऐसी खबर आई कि उनकी तबियत खराब थी बावजूद इसके वह खेले और लंबी पारी खेलने में कामयाब रहे।
दरअसल विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने उनकी शतकीय पारी की सराहना करते हुए यह कहा था कि वह बीमार होने के बावजूद खेले थे। हालांकि अब इसपर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऐसा खुलासा किया जिसने सनसनी मचा दी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुकाबले के बाद बातचीत के दौरान कहा कि,
“सोशल मीडिया पर आप जो देखते हैं उस पर विश्वास न करें। मुझे नहीं लगता कि विराट बीमार था, बस वह थोड़ा सा खांस रहा था।”
टीम इंडिया को संकट से निकाला था
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट में टीम इंडिया अगर मुकाबले को ड्रॉ करवाने में सफल रही तो इसका बहुत सारा श्रेय विराट कोहली को जाता है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के इससे पहले सीरीज के पहले तीन टेस्ट में महज 111 रन बने थे। भारत के लिए करो या मरो इस मुकाबले में विराट कोहली ने कंगारुओं की चुनौती को स्वीकार कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
उन्होंने पहले धैर्य और संयम के साथ क्रीज पर टिकने की कोशिश की, इसके बाद अंतिम सत्र में अपना गियर बदलते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। हालांकि वह दुर्भाग्यशाली रहे और अपने करियर के आठवें दोहरे शतक से चूक गए। उन्होंने 364 गेंदों का सामना कर 186 रन बनाए जिसमें 15 चौके शामिल है।
भारत की बादशाहत कायम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जब शुरु हुआ था,तब टीम इंडिया का लक्ष्य न सिर्फ कंगारुओं को अपनी घरेलू सरजमीं पर धूल चटाना था बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना भी था। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में टीम इंडिया ने दोनों कारनामा कर के दिखाया।
लगातार दूसरी बार WTC के पहुंचने के साथ कंगारुओं को 2-1 से धूल चटाकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। इस सीरीज जीत के साथ भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी टेस्ट श्रंखला पर कब्जा हो गया। इसमें भारतीय टीम दो घरेलू सरजमीं पर वहीं दो बार ऑस्ट्रेलिया के घर में जाकर सीरीज जीतने में कामयाब रही।
यह भी पढ़ें: WTC 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया WTC के फाइनल में होंगे आमने सामने, जानिए कब और कहां होगा ये महामुकाबला