Rohit Sharma : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस का इस सीजन सफर अब समाप्त हो चुका है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में बहुत खराब रहा। जिसके कारण मुंबई इंडियंस की टीम 10 वें स्थान पर रही। इस दौरान रोहित शर्मा ने एक पॉडकास्ट के दौरान अपने फेवरेट बल्लेबाज को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विराट कोहली,दिग्गज एमएस धोनी या फिर किसी भारतीय बल्लेबाज का नाम न लेकर विदेशी खिलाड़ी को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया है।
Rohit Sharma ने इस खिलाड़ियों को बताया फेवरेट बल्लेबाज
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले एक पॉडकास्ट के दौरान मौजूदा समय के अपने पसंदीदा बल्लेबाज के बारें में बताया है। इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व विराट कोहली अथवा किसी भारतीय बल्लेबाज का नाम न लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज जैक क्राली को अपना फेवरेट बताया है। उन्होंने कहा की,,
“इस सीजन मैंने जैक क्राली को बहुत करीब से देखा है और मैंने उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ भी लिया। मैंने स्टीव स्मिथ के बैटिंग को भी एन्जॉय किया है लेकिन वह हमसे बाकी लोगों से अलग है। मेरा यह मानना है की उनका बीच के ओवरों में खेलने का तरीका अलग है लेकिन जैक क्राली सच में बहुत प्रभावशाली है।”
यह भी पढ़ें : ‘इनको कोई एक ट्रॉफी….’ अंबाती रायडू ने लाइव शो में उड़ाया RCB का मजाक, वीडियो देख CSK फैंस की छूट जाएगी हंसी
इस तरह रहा IPL 2024 में उनका प्रदर्शन
भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से बतौर बल्लेबाज खेलते हुए दिखाई दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 14 मैचों में 417 रन बनाएं थे। इस सीजन उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी निकली है।
बल्ले से टी20 विश्व कप में मचा सकते है धमाल
आईपीएल में भले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का फार्म उतार-चढ़ाव से भरा हो लेकिन फैंस इस बात की पूरी उम्मीद का रहे है की 2 जून से खेले जाने वाले टी विश्व कप 2024 में वह बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आ सकते है। उन्होंने विश्व कप 2023 में अपने प्रदर्शन से खूब प्रभावित किया था,इस बार यह उम्मीद की जा रही है की वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को खिताब दिलाने में मदद कर सकते है।
यह भी पढ़ें : “वो दरवाजे तोड़ देगा..”, हरभजन सिंह ने इस खिलाड़ी को लेकर की भविष्यवाणी, बताया- कब टीम इंडिया में जल्द करेगा डेब्यू